Bihar Election 2020 : JDU के विज्ञापन से पीएम मोदी तो बीजेपी के विज्ञापन से गायब हुए नीतीश, चिराग-लालू ने साधा निशाना
Bihar vidhan sabha election 2020 latest news : बिहार में चुनावी घमासान के बीच एनडीए का दो मुख्य घटक दल JDU और BJP एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, बीजेपी और जेडीयू ने अलग अलग विज्ञापन दिया है, जिसको लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है. जदयू के विज्ञापन में जहां पीएम मोदी की तस्वीर नहीं है, वहीं बीजेपी के विज्ञापन में भी नीतीश की तस्वीर नहीं लगाई गई है.
Bihar vidhan sabha election 2020 : बिहार में चुनावी घमासान के बीच एनडीए का दो मुख्य घटक दल JDU और BJP एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, बीजेपी और जेडीयू ने अलग अलग विज्ञापन दिया है, जिसको लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है. जदयू के विज्ञापन में जहां पीएम मोदी की तस्वीर नहीं है, वहीं बीजेपी के विज्ञापन में भी नीतीश की तस्वीर नहीं लगाई गई है.
वहीं दोनों के विज्ञापन पर अब लालू यादव और चिराग पासवान ने हमला बोला है. चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि आदरणीय नीतीश जी को प्रमाण पत्र की आवश्यकता ख़त्म होती नहीं दिख रही है. बीजेपी के साथीयों का नीतीश जी को पुरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाणपत्र देने के लिए शुक्रगुज़ार होना चाहिए और जिस तरीक़े से भाजपा गठबंधन के लिए ईमानदार है वैसे ही नीतीश जी को भी होना चाहिए.
लालू ने किया ये ट्वीट– वहीं लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में इस बार सीएम चुनना है, न कि पीएम. इसलिए बिहारवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है. बता दें कि लालू यादव के ट्विटर हैंडल को उनके परिवार द्वारा मॉनिटर किया जाता है.
28 को पहले चरण का मतदान– बताते चलें कि 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान है. 71 सीटों पर इस बार चुनाव है. इनमें मगध और शाहाबाद की सीटें शामिल है. वहीं इस बार 71 में से 29 सीटों पर राजद कै सीटिंग एमएलए का मुकाबला है.
Posted By : Avinish kumar mishra