18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव से पहले फलने-फूलने लगी बारूद की फैक्ट्री, ‘असलहों के शहर’ ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन

Bihar vidhan sabha election 2020m munger gun and arms : मुंगेर से राज्य के विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर हथियारों को तस्करी कर ले जाया जा रहा है. जो शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव को चुनौती दे सकता है. चुनाव घोषणा के बाद लगातार मुंगेर में हथियार पकड़े जा रहे है

Bihar Election Update :विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर में बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण के साथ ही हथियारों की तस्करी शुरू हो गयी है. मुंगेर से राज्य के विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर हथियारों को तस्करी कर ले जाया जा रहा है. जो शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव को चुनौती दे सकता है. चुनाव घोषणा के बाद लगातार मुंगेर में हथियार पकड़े जा रहे है. इतना ही नहीं राज्य के अन्य जिलों में भी मुंगेरिया हथियार बरामद हो रहे.

मुंगेरिया हथियार की बात करें तो इसका देशव्यापी स्तर पर फैला हुआ नेटवर्क है. देश के किसी भी हिस्से में चुनाव हो तो स्वत: ही मुंगेरिया हथियार की डिमांड बढ़ जाती है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर हथियार निर्माण व तस्करी के लिए प्रसिद्ध मुंगेर एवं इसके इर्द-गिर्द जिलों के 71 विधानसभा सीट पर प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को वोट डाले जायेगें. हथियार के बल पर वोट लेने की बिहार में परंपरा रही है. यही कारण है कि चुनाव को लेकर मुंगेर जिले में बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण किया जा रहा है. ताकि डिमांड को पूरा किया जा सके.

इस हथियार की मंडी में पिस्टल, कट्टा, रिवाल्वर, बंदूक, राइफल, कार्बाइन ही नहीं बल्कि एके-47 तक उपलब्ध है. हाल के वर्षों में 21 एके-47 हथियार मुंगेर पुलिस ने बरामद किया था. जो आयुध कारखाना जबलपुर मध्य प्रदेश से चोरी कर लाया गया था. इधर चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में भी लगातार बड़े पैमाने पर हथियारों की बरामदगी हो रही है. जो इस बात का सबूत दे रहा है कि मुंगेर में बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण के साथ डिमांड के अनुसार तस्करी भी किया जा रहा है.

एक पखवारे में बरामद हथियार :-

> 23 सितंबर 2020 : शामपुर नक्सल प्रभावित इलाके राम गिरिया पहाड़ी पर मिनीगन फैक्ट्री का उद‍्भेदन किया गया था. जहां से अशोक बिंद, बजरंगी कुमार और मो. औरंगजेब को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मौके पर से 7.65 एमएमए बोर की 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा, छह गोलियां, पांच बेस मशीन सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद की थी.

> 24 सितंबर 2020 : एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पटना रोड करबला के समीप दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से 7.65 एमएमए की 3 पिस्टल बरामद हुआ था. गिरफ्तार चंदन कुमार और राहुल कुमार दोनों लखीसराय जिले में पिस्टल की डिलेवरी करने जा रहा था.

> 25 सितंबर 2020 : मुंगेर पुलिस ने दियारा इलाकों मे छापेमारी कर 19 देशी कट्टा, एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, .315 बोर की 19 कारतूस, दो मैग्जीन, 7.65 एमएम की चार कारतुस बरामद किया गया. जिसमें पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर निवासी दिलीप सिंह, मुफस्सिल थाना अंतर्गत तौफिर मय निवासी अरुण शर्मा और उसके भाई पूरन शर्मा तथा जमालपुर थाना अंतर्गत रामपुर निवासी अंशु कुमार को गिरफ्तार किया गया था.

> 29 सितंबर 2020 : मुंगेर पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार अपराधी को 4 पिस्टल, 1 देसी कट्टा और 14 कारसतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. वासुदेवपुर ओपी से दीपक कुमार और निरंजन राम को गिरफ्तार किया गया. जिाके पास से एक पिस्टल, चार गोलियां और एक देसी कट्टा बरामद हुआ था. जबकि असरगंज थाना क्षेत्र से रमन कुमार शर्मा और राहुल पांडे 3 पिस्टल और 10 गोलियां बरामद किया गया था. दीपक व राहुल आरा जिला का रहने वाला था.

> 30 सितंबर 2020 : तारापुर द्वारा गंगटी पुल के समीप एक मोटर साइकिल सवार को पकड़ा जिसके पास से 5 पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद किया गया. जबकि मोटर साइकिल सवार भागने में सफल रहा था. गिरफ्तार हथियार तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतुरखाना निवासी अमन कुमार था. जो हथियार लेकर दूसरे जिला में आपूर्ति करने जा रहा था. वह पहले भी तीन बार जेल जा चुका था.

> 3 अक्टूबर 2020 : हवेली खड़गपुर के मुढेरी गांव में पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद‍्भेदन किया गया. जहां से 1 कार्बाइन, .22 बोर की 1 राइफल, 1 रिवाल्वर, 10 देसी कट्टा, 7.65 एमएम की 1 पिस्टल, 3 अर्द्ध निर्मित राइफल, 4 अर्धनिर्मित कार्बाइन, 1 अर्ध निर्मित देसी कट्टा, 2 अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया गया था. इस मामले में सौरव कुमार, उसके भाई सुस्मित साव, पिता सुधीर साह को गिरफ्तार किया गया था. जो बिहार के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश हथियार की आपूर्ति करता है.

> 4 अक्टूबर 2020 : पुलिस ने असरगंज और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 7.65 एमएम की 5 पिस्टल, 1 छह चक्रीय रिवाल्वर, 6 कट्टा, 7.65 एमएम की 56 जिंदा कारतूस बरामद किया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बाकरपुर गांव निवासी मो. फजल और खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुढेरी गांव निवासी पंकज सिंह को गिरफ्तार किया गया, जबकि असगंज थाना क्षेत्र से जलालाबाद निवासी सिंकु पाठक एवं मो. शमशेर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने कहा कि अवैध हथियार निर्माण व तस्करी के विरूद्ध मुंगेर पुलिस द्वारा लगातार कारर्वाइ की जा रही है. जिसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे. चुनाव को देखते हुए इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : जगदानंद का दावा मांझी राजद में होते तो उन्हें एनडीए से अधिक सीटें मिलती

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें