15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की समितियां, शत्रुघ्न सिन्हा समेत इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी

Congress Election Management Committee For Bihar Chunav 2020 कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने के एक दिन बाद रविवार को कई समितियां गठित कीं. पार्टी महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को चुनाव प्रबंधन एवं समन्वय समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है. मोहन प्रकाश को 14 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन एवं समन्वय समिति का संयोजक बनाया गया है. समिति में मीरा कुमार, तारिक अनवर, शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद, शकील अहमद और संजय निरूपम जैसे वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है.

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने के एक दिन बाद रविवार को कई समितियां गठित कीं. पार्टी महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को चुनाव प्रबंधन एवं समन्वय समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है. मोहन प्रकाश को 14 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन एवं समन्वय समिति का संयोजक बनाया गया है. समिति में मीरा कुमार, तारिक अनवर, शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद, शकील अहमद और संजय निरूपम जैसे वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है.

कांग्रेस के एक बयान के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार समिति, मीडिया समन्वय समिति, जनसभा एवं लॉजिस्टिक समिति, कानूनी समिति तथा कार्यालय प्रबंधन समिति को भी मंजूरी दी है. सुबोध कुमार को प्रचार समिति का संयोजक, जबकि जे. मिश्रा को समिति का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है. कांगेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को चुनाव के लिये मीडिया समन्वय समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है, जबकि प्रेम चंद मिश्रा, संयोजक और राजेश राठौर समिति के सह संयोजक होंगे.

Also Read: Bihar Chunav 2020 : बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार के हाथ में सुरक्षित रहना चाहिए : जेपी नड्डा

बृजेश कुमार मुनन को जन सभा एवं लॉजिस्टिक समिति का संयोजक, जबकि वरुण चोपड़ा को कानूनी समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है. पार्टी की कार्यालय प्रबंधन समिति में अशोक कुमार और कौकब कादरी सहित अन्य नेता होंगे. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने शनिवार को पार्टी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, शत्रुघ्न सिन्हा, राज बब्बर सहित कुछ मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : नीतीश कुमार 12 अक्टूबर से शुरू करेंगे प्रचार अभियान, जानिए पूरा कार्यक्रम

कांग्रेस महागठबंधन के तहत बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ रही है. सीट बंटवारा समझौता के तहत कांग्रेस विधानसभा की कुल 243 सीटों में 70 पर चुनाव लड़ रही है. राज्य में तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जबकि, मतगणना 10 नवंबर को होगी.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें