पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले सूबे में सियासी हलचल तेज हो गयी है. राजनीतिक दलों के भीतर टिकट को लेकर जारी गहमागहमी के बीच नये गठबंधन को लेकर भी सियासी गतिविधियां बढ़ गयी है. इसी कड़ी में बुधवार को बिहार चुनाव के मद्देनजर रालोसपा प्रमुख एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बड़ी भूमिका में नजर आयें. विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट नाम से एक नया गठबंधन बनाये जाने का एलान किया गया है.
बिहार चुनाव में महागठबंधन और एनडीए को मात देने के लिए बनाये गये इस गठबंधन में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM), उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा (RLSP), मायावती की बसपा (BSP) के अलवा समाजवादी दल डेमोक्रेटिक, जनतांत्रिक पार्टी सोशलिस्ट भी शामिल है. खास बात यह है कि नये गठबंधन ने उपेन्द्र कुशवाहा को अपना नेता घोषित किया है और उनके नेतृत्व में ही यह फ्रंट चुनाव लड़ेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंन्द्र कुशवाहा को इस गठबंधन का सीएम उम्मीदवार घोषित किया गया है.
पटना में इस गठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उपेन्द्र कुशवाहा, असदुद्दीन ओवैसी और देवेंद्र यादव मौजूद रहे. रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने इस दौरान घोषणा की कि फ्रंट के संयोजक देवेंद्र यादव होंगे और इसमें शामिल सभी दल एक साथ बिहार में चुनाव लड़ेंगे.
वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए रालोसपा ने अपने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बता दें कि पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है और इसी दिन उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में सीएम पद के चेहरे समेत अन्य मुद्दों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन से अलग होने का निर्णय लिया था. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार चुनाव के लिए मायावती की पार्टी बसपा के साथ बिहार में गठबंधन किये जाने की घोषणा की थी.
सुल्तानगंज से हिमांशु प्रासद
धारैया (सुरक्षित) से शिव शंकर
बांका से कौशल कुमार सिंह
बेलहर से शैलेंद्र कुमार सिंह
तारापुर से जितेंद्र कुमार
मुंगेर से सुबोध शर्मा
सूर्यगढ़ा से गणेश कुमार
शेखपुरा से संकेत कुमार
बरबीघा से मृतुंजय कुमार
मोकामा से धीरज रौशन
बाढ़ से राकेश सिंह
पालीगंज से मधु मंजरी
संदेश से शिव शंकर प्रसाद
बड़हरा से सियामति राय
आरा से प्रवीण कुमार सिंह
अगिआंव (सुरक्षित) से मनुराम राठौर
तरारी से संतोष कुमार सिंह
शाहपुर से वेद प्रकाश
बक्सर से निर्मल कुमार सिंह
डुमरांव से अरविंद प्रताप शाही
मोहनिया (सुरक्षित) से सुमन देवी
सासाराम से चंद्रशेखर सिंह
दिनारा से राजेश सिंह
नोखा से अखिलेश्वर सिंह
काराकट से मालती सिंह
अरवल से सुभाष चंद्र यादव
कुर्था से पप्पू कुमार यादव
घोषी से राम भवन सिंह
गोह से डॉ रणविजय कुमार
ओबरा से अजय कुमार
नवीनगर से धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी
इमामगंज (सुरक्षित) से जितेंद्र पासवान
बोध गया (सुरक्षित) से अजय पासवान
गया टाउन से रणधीर कुमार चौधरी
अतरी से अजय कुमार सिन्हा
वजीरगंज से श्रीधर प्रसाद
रजौली (सुरक्षित) से मिथिलेश राजवंशी
नवादा से धीरेंद्र कुमार
वारसलीगंज से राजेंद्र प्रसाद
सिकंदरा (सुरक्षित) से नन्दलाल रविदास
जमुई से अजय प्रताप.
Upload By Samir Kumar