Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : नीतीश का तेजस्वी पर वार, रोजगार देने का वादा करने वाले वेतन देने का वादा करें

Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : कुछ लोग, जिनके पास कोई ज्ञान नहीं है, वे दावा करते हैं कि वे सत्ता में आने पर इतने सारे रोजगार देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2020 12:02 PM

Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजद पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सत्ता में आने पर बिहार की जनता को 10 लाख रोजगार देने का वादा कर रहे हैं, लेकिन वो ये नहीं बता रहे हैं कि वेतन कहां से देंगे, पैसा कहां से लायेंगे.

ये बातें उन्होंने शेरघाटी, रफीगंज, टेकारी, अतरी और घोषी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं में कहीं. मुख्यमंत्री ने गया के शेरघाटी में कहा कि कुछ लोग, जिनके पास कोई ज्ञान नहीं है, वे दावा करते हैं कि वे सत्ता में आने पर इतने सारे रोजगार देंगे.

वे इस बात का खुलासा नहीं करते हैं कि नौकरियों के लिए पैसा कहां से आयेगा. खोखले दावे करने से कुछ नहीं होता. दावा करने वालों को भी शासन का अनुभव और राज्य के मुद्दों की समझ होनी चाहिए. नीतीश ने सामाजिक न्याय के साथ विकास के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया.

उन्होंने कहा कि वे लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उनका समाधान करते हैं. राज्य में शराबबंदी लागू की जिसके कारण राज्य के लोगों को फायदा हुआ है. उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र को संबोधित कर महात्मा गांधी के आदर्श पर आधारित सरकार की जल-जीवन-हरियाली योजना के बारे में जानकारी दी.

राजद के शासनकाल पर कटाक्ष करते हुए नीतीश कुमार ने उस वक़्त के बिहार की स्थिति को जंगल राज के समान बताया. उन्होंने कहा कि सड़क और बिजली नहीं थी, लेकिन आज, हर घर में बिजली है, हर गांव सड़कों से जुड़ा हुआ है और आज बिहार में कानून का राज है.

बिहार में बेहतर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करते हुए रफीगंज में एक रैली में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में किडनैपिंग उद्योग बढ़ने के कारण, कई डॉक्टर और व्यापारी राज्य छोड़ने पर मजबूर हो गये थे, बिहार से भाग कर वो कहीं और अवसर तलाशने के लिए विवश थे, ये था जंगलराज. लेकिन हमारी सरकार आने के बाद, चीजें बदल गयी हैं, अब हर कोई सुरक्षित महसूस करता है.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नये जिलों, अनुमंडलों और प्रखंडों के विस्तार की मांग को देखते हुए टेकारी विधानसभा क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया कि वो इस पर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से अलग-अलग कामों में लगे हुए हैं. वे जानते हैं कि लोग नये जिले, नये अनुमंडल और ब्लॉकों का विस्तार चाहते हैं.

वे इस मुद्दे पर गौर करेंगे. अतरी विधानसभा क्षेत्र के टेटुआ में नीतीश कुमार ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए दलितों का अन्य लोगों द्वारा सिर्फ इस्तेमाल किया गया है, लेकिन शासन संभालते ही उन्होंने ये सब बंद करवाया और दलितों को उनका अधिकार दिलवाया. जहानाबाद जिले के घोषी में नीतीश ने कहा कि लोग कहते हैं कि हमने केवल पहले पांच वर्षों में काम किया.

Also Read: Bihar Assembly Election 2020 : 10 लाख नौकरी देने के वादे पर RJD नेता मनोज झा की सफाई, बताया- कैसे जुटायेंगे पैसा

अगर हमने केवल पहले पांच साल काम किया होता, तो क्या बिजली और सड़कें हर गांव तक पहुंच पातीं. उन्होंने लोगों को यह आश्वासन दिया कि न्याय के साथ विकास ही उनका एकमात्र एजेंडा रहेगा. उन्होंने इस बार सत्ता में आने के बाद हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का लोगों से वादा किया. साथ ही शहरों और गांवों में बायपास और नयी सड़कें बनाने की चर्चा की जिससे कि अगले 50 साल तक लोगों को उनके बारे में चिंता न करनी पड़े.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version