Bihar Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. इस चुनाव में जहां कई बाहुबली मैदान में है, वहीं कई ऐसे प्रत्याशी भी मैदान में है, जो शहरी चकाचौंध को छोड़ बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत अजमा रही है. लंदन रिटर्न पुष्पम प्रिया चौधरी की तरह ही मधुबनी की मंदाकिनी चौधरी भी है, जो इस बार चुनाव में भाग्य अजमा रही है. मंदाकिनी हरलाखी से निर्दलीय चुनाव लड़ रही है.
मंदाकिनी चौधरी हरलाखी विधानसभा से चुनाव लड़ रही है. मंदाकिनी वर्तमान में सीतामढ़ी-मधुबनी बॉर्डर के पिरोखर पंचायत की मुखिया है. मंदाकिनी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे मैदान में है. इलाके में पुष्पम प्रिया की तरह ही इनकी पढ़ाई भी चर्चा में है.
मंदाकिनी चौधरी के बारे में- मंदाकिनी चौधरी 2010 में एमबीए कर चुकी है. एमबीए के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी भी लेकिन अपनी माटी का विकास करने के लिए शहर छोड़ गांव आ गयी. मंदाकिनी पिछले पंचायत चुनाव में पिरोखर में चुनाव जीती और मुखिया बनी.
मंदाकिनी चौधरी द्वारा दी गई चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास अभी करीब 4 लाख की संपत्ति है. वहीं मंदाकिनी के लिए ये चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण है. एक ओर जहां जदयू से सिटिंग विधायक सुधांशु शेखर मैदान में हैं, वहीं महागठबंधन से पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं.
Also Read: Bihar Chunav 2020 में पत्रकार Ravish Kumar के भाई को कांग्रेस ने दिया टिकट, विवादों से रहा है नाता
Posted By : Avinish kumar mishra