Bihar Vidhan Sabha Election 2020, News Update: विस चुनावों के मद्देनजर राजद अपना अलग से घोषणा पत्र 21 अक्तूबर को जारी करेगा. इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने दी है. दरअसल राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन ने अभी न्यूनतम साझा कार्यक्रम प्रस्तुत किया है. वह अभी अपना चुनावी घोषणापत्र अलग से जारी करेगा. इसमें वह अपने मतदाताओं के सामने एक व्यापक नजरिया रखेगा. इस पर उसकी टीम काम कर रही है. बिहार इलेक्शन 2020 लाइव न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
राजद की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल कमेटी मौजूद हैं. प्रदेश की विधानसभाओं के 1.6 लाख बूथों पर न्यूनतम 20 से अधिक कार्यकर्ता तैनात किये जा चुके हैं. चूंकि, राजद केवल 142 विस क्षेत्रों में ही चुनाव लड़ रही है. इसलिए उसके इतर विस क्षेत्रों में बनी उसकी बूथ कमेटियां अपने सहयोगी दलों के लिए काम करेंगी.
राजद की इस संबंध में अपने सहयोगी दलों से बातचीत चल रही है. पार्टी के आधिकारिक सू्त्रों के मुताबिक राजद की बूथ कमेटियों का सबसे ज्यादा फायदा कांग्रेस को होने जा रहा है. दरअसल कांग्रेस की दस से पंद्रह विधानसभाओं में राजद की बूथ कमेटी ज्यादा मजबूत है. अब राजद की बूथ कमेटी वहां पूरी तरह सक्रिय रहेगी.
ताकि, महागठबंधन प्रत्याशी को जिताया जा सके. इस संबंध में राजद ने अपनी बूथ कमेटियों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिये हैं. अब स्थानीय स्तर पर राजद की बूथ कमेटियां अपने सहयोगी दलों के साथ संवाद करके हर बूथ पर नये सिरे से कमेटी पुनर्गठित की जायेंगी.
उल्लेखनीय है कि राजद की बूथ कमेटियों में विधानसभा के सिटिंग विधायक व जिला अध्यक्षों की साझा मेहनत से बनायी गयी है. इस पर पार्टी ने खास तरीके से मेहनत की है. बूथ कमेटियों में पार्टी ने बेहद समर्पित अनुभवी व समाज के प्रतिष्ठित लोगों को शामिल किया है.
पटना. जनता दल यू के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती रविवार को राजद में शामिल हो गये. वे नोनिया समाज के नेता माने जाते हैं. उन्हें राजद नेता तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव ने पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती ने कहा कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वे पूरी ताकत लगा देंगे.
Posted by Ashish Jha