24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020, Latest Update: लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान

Bihar Vidhan Sabha Election 2020, Live News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों पर शनिवार को लगातार तीसरी बार वोटरों का उत्साह चरम पर रहा. शाम छह बजे तक करीब 57.91 फीसदी मतदाताओं ने वोट कर 1204 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत तय कर दी. चुनाव के दौरान कोरोना का डर फीका पड़ गया. पहले चरण से ही वोटिंग को लेकर मतदाताओं का उत्साह दिखने लगा था, जो अंतिम चरण तक बरकरार रहा. अब सबको 10 नवंबर का इंतजार है जब मतों की गिनती होगी. बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 की LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.

लाइव अपडेट

अंतिम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों पर शनिवार को लगातार तीसरी बार वोटरों का उत्साह चरम पर रहा. शाम छह बजे तक करीब 57.91 फीसदी मतदाताओं ने वोट कर 1204 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत तय कर दी. इन सीटों पर 2015 में 60.51 फीसदी वोट पड़े थे. पहले चरण में 55.69 तथा दूसरे चरण में 55.70 फीसदी वोट पड़े थे. पूर्णिया के धमदाहा के बूथ पर हवाई फायरिंग और जोकिहाट विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर उम्मीदवार द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन आदि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

कांग्रेस ने दिया मतदाताओं को धन्यवाद

विधानसभा के 4 सीटों पर मतदान खत्म

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के 4 सीटों पर शाम 4 बजे मतदान खत्म हो गया. इनमें पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर और रामनगर के अलावा सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधान सभा सीट पर 4 बजे मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

वाल्मिकीनगर सीट पर 45.58 प्रतिशत मतदान

लोकसभा के वाल्मिकीनगर सीट पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 45.58 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. विधानसभावार प्रतिशत देखें तो वाल्मीकिनगर विधानसभा में 45.7, रामनगर विधानसभा में 46%, नरकटियागंज विधानसभा में 41.6%, बगहा विधानसभा में 46.6%, लौरिया विधानसभा में 48.5% और सिकटा विधानसभा में 45% मतदान हुए हैं.

मतदान के दौरान हिंसा, एक की मौत

बिहार चुनाव 2020 के दौरान पूर्णिया से एक अप्रिय घटना ने हड़कंप मचा दिया है. सरसी में अपराधियों ने प्रशासन की व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए मतदान के दौरान बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया है.

राजद उम्मीदवार पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

Bihar Election 2020, Latest Update:  
लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान
Bihar election 2020, latest update: लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान 1

अररिया जिले के जोकीहाट से RJD उम्मीदवार सरफराज अहमद पर FIR का आदेश दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह आदेश दिया है. उनपर पार्टी सिंबल लेकर मतदान करने पहुंचने का आरोप है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया है.

वाल्मिकीनगर सीट पर 35.81 प्रतिशत मतदान

लोकसभा के वाल्मिकीनगर सीट पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 35.81 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था.

दोपहर 1 बजे तक 34.82% वोटिंग

बिहार में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. 78 सीटों पर वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग ने 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा सार्वजनिक कर दिया है. 1 बजे तक में 34.82 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें पश्चिम चंपारण में 35.81, पूर्वी चंपारण में 34.62, सीतामढ़ी में 35.51 और मधुबनी में 34.59 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा सुपैल में 35.73, अररिया में 32.79 प्रतिशत, किशनगंज में 34.45, पूर्णिया में 37.23, कटिहार में 35.34, मधेपुरा में 33.93, सहरसा में 37.58, दरभंगा में 26.58, मुजफ्फरपुर में 40.15, वैशाली में 37.99, समस्तीपुर में 34.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है. कुल मिलाकर बात करे तो 1 बजे तक राज्य में 34.82 प्रतिशत मतदान हुआ है.

वोट का बहिष्कार

Bihar Election 2020, Latest Update:  
लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान
Bihar election 2020, latest update: लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान 2

निर्दलीय प्रत्याशी की कोरोना से मौत

Bihar Election 2020, Latest Update:  
लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान
Bihar election 2020, latest update: लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान 3

मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा का पटना एम्स में निधन हो गया. वह कोरोना के चलते दस दिनों से भर्ती थे. आज बेनीपट्टी में चुनाव हो रहा है.

मतदान के लिए पुल निर्माण

दरभंगा के सिरनिया गांव में लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग मतदान करने जा सकें. बिहार में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है.

पूर्णिया, कटिहार में सुरक्षा बलों के साथ वोटरों की झड़प 

पूर्णिया जिले के कृत्यानंद नगर थाने के सतकोदरिया पंचायत के अलीनगर बूथ संख्या 282 पर सिरसावादी मतदाता ने कतार तोड़ी. समझाने गये CIFS जवानों को मतदाताओं ने पीटा. बचाव में CIFS के जवानों ने छह चक्र आसमान में गोली दागी. तीन सिरसावादी एवं एक आदिवासी मतदाता को गिरफ्तार किया गया है. इधर कटिहार से भी मतदाता और सुरक्षा बलों के बीच झड़क की सूचना है. जिले के फलका थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पोठिया बूथ संख्या 86 पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए फोर्स ने बल प्रयोग किया, जिसमे एक महिला एव एक पुरुष घायल हुए. दोनो को इलाज के लिए अस्पताल में किया गया है. घायल का नाम रीना देवी 35 वर्ष कमलेश्वरी पंडित है. हंगामा के कारण मतदान आधा घण्टा बाधित रहा.

लवली आनंद ने डाला वोट, लगाया आरोप

पूर्व MP आनंद मोहन की पत्नी, सहरसा से RJD उम्मीदवार लवली आनंद ने बूथ नंबर 209 में मतदान किया. उन्होंने कहा, 'शासन और प्रशासन मतदान को डिस्टर्ब कर रहे हैं. जहां 7 बजे से मतदान होना था, वहां 9बजे शुरू किया गया. मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है. हम चुनाव आयोग को फैक्स करेंगे.'

नीतीश अपनी पारी खेल चुके हैं : संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने नीतीश कुमार के आखिरी चुनाव पर कहा कि उनके लिए आदर रहा है. वह अपनी पारी खेल चुके हैं. कोई नेता कहता है तो मुझे लगता है कि उन्हें सम्मान के साथ विदाई दे देनी चाहिए, इस चुनाव में जनता को उन्हें विदाई दे देनी चाहिए. राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव से ही उम्मीदें है. 20 साल में इस तरह का तूफान खासकार युवाओ में कम देखने को मिला है. परिवर्तन की आस है, युवाओं में जोश देख रहे हैं.

सुशील मोदी ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील की है. मोदी ने अपने ट्वीअ में लिखा है कि तीसरे व अंतिम चरण के मतदान में बड़ी संख्या में घरों से निकल कर राज्य की समृद्धि, प्रगति व खुशहाली के लिए वोट करें. आपके एक-एक वोट से ही बिहार का भविष्य संवरेगा और प्रगति की गति और तेज होगी. हां, इस दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आवश्यक एहतियात जरूर बरतें.

मतदान केंद्रों में सफाई व्यवस्था के लिए तैनात कर्मी

Bihar Election 2020, Latest Update:  
लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान
Bihar election 2020, latest update: लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान 4

पूर्णिया: मतदान केंद्रों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेडिकल बायो अपशिष्ट पदार्थ को एकत्रित करने के लिए टीम कार्यरत है.

नीतीश कुमार ने की मतदान करने की अपील

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से मतदान करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है. इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. वोट करें. आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने की मतदान करने की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से मतदान करने की अपील की हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आज बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी वोटरों से अपील है कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मज़बूत करें.

हार्ट अटैक से पोलिंग ऑफिसर की मौत

मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड अंतर्गत बरहद बूथ संख्या 190 पर पोलिंग ऑफिसर केदार राय (P-3) की हार्ट अटैक से मौत हुई है. पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. वे सिचाई विभाग के कर्मी थे.

9 बजे तक 7.69 प्रतिशत वोटिंग

सुरेश शर्मा ने डाला वोट

Bihar Election 2020, Latest Update:  
लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान
Bihar election 2020, latest update: लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान 5

बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94वें में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "मेरी यही अपील है लोगों से कि मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मतदान करने जरूर आएं। विकास के लिए मतदान करें."

सुभाषिनी ने डाला वोट

Bihar Election 2020, Latest Update:  
लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान
Bihar election 2020, latest update: लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान 6

बिहारीगंज से कांग्रेस प्रत्याशी शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने मधेपुरा में मतदान किया.

पुष्पम प्रिया चौधरी ने किया मतदान

Bihar Election 2020, Latest Update:  
लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान
Bihar election 2020, latest update: लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान 7

द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा के बूथ नंबर 277 में बिहार चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब बिहार को आगे बढ़ने का वक्त है. लोगों को लालू और नीतीश के शासन से मुक्ति मिलेगी.

इवीएम खराब होने से लगी लंबी कतार

Bihar Election 2020, Latest Update:  
लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान
Bihar election 2020, latest update: लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान 8

सीतामढ़ी ज़िले के रीगा में मतदान केंद्र संख्या-271 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) में खराबी आने की वजह से मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी.

78 सीटों पर पहले घंटे में औसतन 4% मतदान

वाल्मीकिनगर- 2.4%,

पश्चिमी चंपारण - 2.7%

पूर्वी चंपारण - 2.8%,

सीतामढ़ी - 3.1%

समस्तीपुर- 2.9%,

दरभंगा- 3.0%

मुज़्ज़फ़रपुर- 3.1%,

वैशाली - 2.9%

सुपौल- 3.8%,

अररिया- 4.1%

किशनगंज- 4.5%,

पुर्णिया- 3.1%

कटिहार- 3.9%,

मधेपुरा- 3.2%

सहरसा- 3.4%,

मधुबनी- 2.8%

अमित शाह ने की वोटिंग करने की अपील

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, 'बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूँ कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें.'

सोशल डिस्टेसिंग का रखा जा रहा ख्याल

Bihar Election 2020, Latest Update:  
लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान
Bihar election 2020, latest update: लगातार तीसरी बार चरम पर रहा वोटरों का उत्साह, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान 9

हर बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वोटरों का थर्मल स्क्रिनिंग किया जा रहा है. गल्बस और सैनिटाइजर दिया जा रहा है. कई आदर्श बूथों को सजाया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी की अपील, पावन पर्व में भागीदार बनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें.

तेजस्वी ने की मतदान करने की अपील

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 तेजस्वी यादव ने मतदान की अपील की है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी लोगों से अपील की है. तेजस्वी ने लिखा है - 'बिहार में बदवाल की बयार बह रही है. विकास के लिए,अमन चैन के लिए करें मतदान' 'नये निर्मान के लिए अपने मतदान का प्रयोग करें'.

दुल्हन की तरह सजाया गया है किशनगंज के इस आदर्श बूथ को

मतदान शुरू, लगी लंबी कतार

सुबह सात बजे बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया. दो चरणों के मुकाबले इस चरण में लोगों का उत्साह अधिक देखा जा रहा है. मतदान शुरू होने से पहले ही बूथों पर लंबी कतार देखने को मिल रही है.

कोविड के दिशा-निर्देशों का होगा पालन

निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये हैं. इस दौरान सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. मतदान के दोरान थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और सभी स्थानों पर सैनिटाइज़र उपलब्ध कराए जाएंगे. कोविड स्थिति के मद्देनजर प्रत्‍येक मतदान केंद्र पर डेढ हजार मतदाता की बजाय एक हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.

इन चार क्षेत्रों में चार बजे तक होगा मतदान

बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एच. आर श्रीनिवास के मुताबिक वाल्मीकि नगर, रामनगर, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी यानी कुल 4 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शाम 4 बजे तक ही होगा.

उपचुनाव के लिए भी होगा मतदान

वाल्मीकि नगर संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा. इस लोकसभा सीट के लिए 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

इन 78 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

वाल्मीकिनगर, रामनगर(सुरक्षित), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा(सुरक्षित), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पीपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज(सुरक्षित), फारबिसगंज, अररिया, जोकिहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कस्बा, बनमनखी(सुरक्षित), रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर(सुरक्षित), मधेपुरा, सोनबरसा(सुरक्षित), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहां(सुरक्षित), सकरा(सुरक्षित), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर(सुरक्षित), कल्याणपुर(सुरक्षित), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा व सरायरंजन.

यहां सबसे अधिक और कम प्रत्याशी

तीसरे चरण में सबसे अधिक प्रत्याशी (31) गायघाट में तथा सबसे कम प्रत्याशी (9) चार विधानसभा क्षेत्रों ढ़ाका, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट और बहादुरगंज में हैं. अंतिम चरण में अपनी सीट बरकरार रखने की चाह रखने वालों में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और राज्य के कैबिनेट मंत्री सुरेश शर्मा और प्रमोद कुमार प्रमुख हैं. एक और उम्मीदवार, जिसने लोगों की जिज्ञासा को बढ़ाया है, सुभाषिनी यादव, मधेपुरा जिले के बिहारीगंज से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, जो अपने पिता और दिग्गज समाजवादी नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की राजनीतिक विरासत को बचाने चुनावी मैदान में पहली बार उतरी हैं.

2.35 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग

बिहार विधानसभा के तीसरे चरण में क्षेत्रवार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र वाल्मीकिनगर है, जबकि मतदातावार सबसे बड़ा विधान सभा क्षेत्र सहरसा है और मतदातावार सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र हायाघाट है. इस चरण में कुल 2,35,54,071 मतदाता जिसमें 1,12,06,378 महिला तथा 894 ट्रांस जेन्डर शामिल हैं, अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. तृतीय चरण के चुनाव के लिए कुल 33,782 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसके लिए इतने ही कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट एवं 45,953 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गयी है.

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें