Loading election data...

पूर्वी चंपारण जिले में दो चरणों में होगा मतदान, सार्वजनिक बैठक, धरना-प्रर्दशन पर रोक

बेतिया : चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा के लिए चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी. इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2020 2:40 AM

बेतिया : चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा के लिए चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी. इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी अधिकारियों, विशेषकर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को नये दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. आदेशानुसार अब किसी भी राजनीतिक दल के सार्वजनिक बैठक या धरना-प्रर्दशन पर रोक लगा दी गयी है.

बिना अनुमति अब कोई भी सभा-प्रर्दशन नहीं करेगा. डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराया जायेगा. हालांकि मतों की गणना निर्धारित तिथि 10 नवंबर को ही होगी. इस जिले में द्वितीय व तृतीय चरण में चुनाव होंगे. जिले में दो चरणों में द्वितीय चरण के लिए तीन नवंबर को वोट डाले जायेंगे, जबकि तृतीय चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान कराया जायेगा.

जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को कुल 3662 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है, जिसमें 2503 मूल मतदान केंद्र हैं जबकि 1159 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए 27137 कर्मी लगाये गये हैं. जिले में स्थापित सभी 3662 मतदान केंद्रों के लिए प्रति मतदान केंद्र, एक पीठासीन पदाधिकारी तथा तीन मतदान पदाधिकारी की नियुक्ति की जानी है.

इसके अलावा गश्ती दल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी , माइक्रो ऑब्जर्वर, जोनल पदाधिकारी, वोटर वेरिफिकेशन कर्मी आदि पदों पर भी प्रतिनियुक्ति की जानी है. जिले में चिन्हित किये गये 256 सेक्टर दंडाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही आयोग की ओर से जारी निर्देशों का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

राजनीतिक दलों व राजनेताओं के लगे फोटोयुक्त सरकारी या गैरसरकारी पोस्टर-बैनरों को हटाने का निर्देश दिया गया हैं. जिले में निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश भी जारी किया गया है. आदर्श आचार संहिता लागू होते ही धरना-प्रदर्शन व जुलूस पर रोक लगा दी गयी है. इसके साथ ही अन्य कई निर्देश भी दिये गये हैं. सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक विस में छह-छह उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. इस मौके पर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, डीडीसी रविंद्रनाथ सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version