Loading election data...

Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020: कोरोना संकट के बीच ऐसे होगा देश में पहला विधानसभा चुनाव, जानिए इसबार क्या है अलग

Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020, EC Guidelines: चुनाव आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कोरोना संक्रमण के बाद होनेवाला देश का यह पहला विधानसभा चुनाव होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 4:15 PM

Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020, EC Guidelines: चुनाव आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कोरोना संक्रमण के बाद होनेवाला देश का यह पहला विधानसभा चुनाव होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, 3 फेज में चुनाव होगा. 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी, फिर 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर को तीसरे फेज के लिए मतदान होगा. बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग कोरोना काल में इन गाइडलाइंस के मुताबिक चुनाव कराने जा रहा है. आइये जानते हैं उनके बारे में…

ऐसे होगा कोरोना काल में बिहार में चुनाव

1- चुनाव आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत आने वाले चुनावों में नामांकन ऑनलाइन दाखिल किए जाएंगे. साथ ही चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव के लिए कई नियमों का पालन भी करना होगा.

2- अब ऑनलाइन नॉमिनेशन फाइल किया जा सकेगा. चुनाव संबंधी गतिविधियों के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वहीं चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग साथ हो सकते हैं.

3-हर बूथ पर थर्मल स्कैनर होंगे और वोट देने से पहले वोटर की स्कैनिंग की जाएगी. हर हर बूथ पर सानिटाइजर का भी इंतजाम किया जायेगा.

4-आयोग ने गाइडलाइन जारी कर बताया कि इस बार उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. वहीं ऐसा पहली बार होगा जब चुनाव में कोई उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा करेगा.

5- बिहार चुनाव में कुल 7 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर पाएंगे. पोलिंग बूथ पर वोटर की संख्या घटाई जाएगी.एक बूथ पर 1 हजार मतदाता होंगे. इस बार पूरे बिहार में एक लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे.

6- बता दें कि मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है. सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगी वोटिंग. एक बूथ पर होंगे सिर्फ 1,000 मतदाता. कोरोना मरीज वोटिंग के आखिरी घंटे में वोट डाल पाएंगे.

7-कोविड के चलते नए सुरक्षा मानकों के तहत चुनाव होंगे. 7 लाख हैंड सैनेटाइजर, 6 लाख पीपीई किट्स, 7,6 लाख बेड्सशीट, 23 लाख हैंड ग्लब्स का इंतजाम किया गया है.

8-बड़ी- बड़ी जनसभाएं नहीं की जा सकेंगी. पांच से ज्यादा लोग एक साथ किसी के घर जाकर प्रचार नहीं करेंगे.

9-नामांकन Online और Offline भरे जा सकते हैं. नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ दो से ज्यादा वाहन नहीं जा सकते हैं. उम्मीदवारों के बारे में जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी.

Also Read: Krishi Bill 2020: महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा कृषि बिल? उद्धव सरकार कर सकती है ये फैसला
बिहार विधानसभा-2020 चुनाव से जुड़ी खास बातें

चुनाव तीन चरणों में होगा

पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा

दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को होगा

तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा

10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी

पहले चरण में 16 जिलों और 71 सीटों पर

दूसरे चरण में 17 जिलों में 94 सीटों पर

तीसरे चरण में 15 जिलों में 78 सीटों पर चुनाव होगा

पहले चरण की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होगी

नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है

Posted By : Rajat kumar

Next Article

Exit mobile version