लाइव अपडेट
बिहार चुनाव की घोषणा का नीतीश कुमार ने स्वागत किया
बिहार चुनाव की घोषणा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया है.
Tweet
महागठबंधन में सभी को उचित सीट
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के मुताबिक ‘एनडीए में भी हालात ठीक नहीं हैं. चिराग पासवान के बयान के बाद स्थिति पता चल रही है. आने वाले दिनों सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए के अंदर खींचतान बढ़ेगी.’ वो कहने से नहीं चूके की ‘महागठबंधन के अंदर सभी को उचित सीट दी जाएगी.’
Tweet
सुशील मोदी ने किया फैसले का स्वागत
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत किया है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और एनडीए पूरी तरह तैयार है. पीएम-सीएम के चेहरे और केंद्र-राज्य के काम के आधार पर वोट मांगा जाएगा.
Tweet
चुनाव के लिए एनडीए पूरी तरह तैयार
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का दावा है कि एनडीए चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. बीजेपी और एनडीए ने बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को तैयार किया है.
Tweet
विपक्ष का नामोनिशान नहीं: आरके सिंह
केंद्रीय मंत्री और बिहार के आरा से सांसद आरके सिंह ने दावा किया है कि एनडीए को चुनाव में तीन चौथाई सीटें मिलेंगी. उनके मुताबिक बिहार में विपक्ष नहीं है. तेजस्वी यादव को सीएम के रूप में स्वीकार करने के लिए कोई भी तैयार नहीं है.
Tweet
बिहार में एनडीए की सरकार तय: फडणवीस
बिहार चुनाव की तारीखों पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि ‘कोविड-19 संकट के बीच दुनिया में पहली बार चुनाव हो रहा है. देश के पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर बिहार की जनता को विश्वास है. बिहार में एनडीएन गठबंधन की दोबारा सरकार बननी तय है.’
Tweet
लालू यादव ने कहा: बिहार में बदलाव होगा
विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बिहार में जीत के दावे शुरू हो गए हैं. इसी बीच बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है.
Tweet
फिर से एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी
भाजपा का कहना है कि लोकसभा चुनाव से भी बेहतर स्ट्राइक रेट रहेगा और नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए चुनाव जीतेगी. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार चुनाव की आज घोषणा हुई है, उसका स्वागत है. फिर से एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
Tweet
Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020: चुनाव के दौरान फेक न्यूज शेयर करने से पहले सोच लें, सोशल मीडिया पर आयोग की है कड़ी नजर
तेजस्वी यादव ने क्या कहा
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं. हमें पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता इस सरकार से छुटकारा चाहती है. जदयू हमारे लिए मायने नहीं रखती, लड़ाई बीजेपी से है.
Tweet
बिहार विधानसभा चुनाव की खास तारीखें
एनडीए तीन चौथाई बहुमत से जीतेगी
चुनाव आयोग के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत किया है. भाजपा नेता भुपेंद्र यादव न ट्वीट कर कहा कि विधानसभा के लिए इस चुनाव में भी एनडीए तीन चौथाई बहुमत से जीत दर्ज करने जा रहा है.
Tweet
Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020: डेढ़ गुना मतदान केंद्र, लाखों पीपीई किट-मास्क के साथ बिहार में वोट का अधिकार प्रयोग करेगी जनता
तीन चरणों में इन जिलों में होंगे चुनाव
बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने राज्य के सभी जिलों का मैप जारी किया है जिसमें तीन चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं.
बिहार चुनाव में इस बार ये सब नहीं होगा
कोरोनाकाल में होने जा रहे इस चुनाव में पिछले चुनाव की तरह बड़ी-बड़ी रैलियां, रोड शो, नेताओं का भीड़ के साथ घर-घर जाकर प्रचार करना, ये सब नहीं होगा. पोलिंग बूथ पर भी वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें नहीं दिखेंगी, क्योंकि इस बार एक पोलिंग बूथ पर 1500 की बजाय 1000 वोटरों को ही बुलाया जाएगा और यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी होगी.
Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020 : बिहार के 38 जिलों में कहां किस तारीख को होगी वोटिंग, यहां जानिए विस्तार से
आचार संहिता लागू
बिहार विधानसभा चुनाव के तिथियों के घोषणा के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने के लिए भारतीय चुनाव आयोग कुछ नियम बनाती है, इसे ही आचार संहिता कहा जाता है.
पहले चरण में नक्सल प्रभावित जिले ज्यादा
पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें अधिकतर नक्सल प्रभावित जिले हैं. इसका नोटिफिकेशन 1 अक्टूबर को जारी होगा और नामांकन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर होगी. 12 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का नोटिफिकेशन 9 अक्टूबर को जारी होगा और नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर होगी. 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होगा. इसका नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर को जारी होगा और नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर होगी. 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा.
ऐसे होगा मतदान
28 अक्टूबरः पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव, 31 हजार पोलिंग स्टेशन
03 नवंबरः दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव, 42 हजार पोलिंग स्टेशन
07 नवंबरः तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव, 33.5 हजार पोलिंग स्टेशन
10 नवंबरः चुनाव के नतीजे
कोविड-19 के दौरान आम चुनाव/उप-चुनाव संचालन के लिए दिशानिर्देश
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=164783610 को आएगा परिणाम
बिहार में तीन चरण में होगा विधानसभा चुनाव. पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे चऱण में 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होगा. तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर , दूसरे चरण का तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को होगा. 10 तारीख को चुनाव परिणाम की घोषणा होगी.
Tweet
तीन चरणों में विधानसभा चुनाव
बिहार में तीन चरण में होगा विधानसभा चुनाव. पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे चऱण में 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होगा. तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.
Tweet
सोशल मीडिया पर रखी जाएगी पैनी नजर
इस बार सुरक्षा में लगे कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है. सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर ही होंगे. उम्मीदवारों के बारे में जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी. उम्मीदवारों पर केस की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. सिक्यॉरिटी डिपॉजिट भी ऑनलाइन जमा कराना होगा. चुनाव आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी एक चुनौती है. सोशल मीडिया पर कोई भी अगर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई होगी.
आखिरी घंटे में वोट डालेंगे कोरोना मरीज
चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था होगी. प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन जिला अधिकारी छोटी रैली की जगह और वक्त तय करेंगे. हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों का प्रबंध रहेगा.
मतदान का समय बढाया गया
चुनाव आयुक्त ने कहा कि मौजूदा हालात के मद्देनजर वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर सामान्य इलाकों में सुबह 7 से शाम 5 की बजाय सुबह 7 से शाम 6 के बीच मतदान होगा.
Tweet
बिहार चुनाव में इस बार 7.29 करोड़ वोटर होंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि यह कोरोना के दौर में देश का ही नहीं, बल्कि दुनिया का पहला सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है. बिहार में 243 सीटें हैं. 38 सीटें आरक्षित हैं. हमने एक पोलिंग बूथ पर वोटरों की संख्या 1500 की जगह 1000 रखने का फैसला किया था. 2015 में पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त 6.7 करोड़ वोटर थे. अब 7.29 करोड़ वोटर हैं. 1.73 लाख वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। 6 लाख मास्क, 7.6 लाख फेस शील्ड, 23 लाख हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल होगा.
Tweet
चुनाव कार्यक्रम बनाया गया
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा करने के लिए यहां है. कहा कि कोविड के चलते 70 से ज्यादा देशों ने अपने देश के चुनाव टाल दिए हैं. कोरोना काल में लोगों के हेल्थ और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. चुनाव आयोग ने इसके लिए काफी तैयारी की है. चुनाव कार्यक्रम को भी इसी को ध्यान में रखकर बनाया गया ह. राज्यसभा चुनाव और विधान परिषद चुनावों में हमने ऐसा किया है.
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव पर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है.मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा मीडिया को संबोधित कर रहे हैं.
उपचुनाव का भी ऐलान करेगा चुनाव आयोग!
चुनाव आयोग आज बिहार विधानसभा चुनाव के अलावा 15 राज्यों में एक लोकसभा सीट और 64 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा भी कर सकता है. बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना है. वहीं 64 विधानसभा सीटों में मध्य प्रदेश की 27 सीटें शामिल हैं, जहां उप चुनाव होना है.
चुनाव टालने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार विधानसभा चुनाव को टालने की याचिका खारिज कर दी है. याचिका में कोविड-19 संकट को देखते हुए बिहार चुनाव टालने की मांग की गई थी.
Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव टालने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, चुनाव की तारीख का एलान थोड़ी देर में
दोपहर 12.30 बजे आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
चुनाव आयोग दोपहर 12.30 बजे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. इसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण ऐलान किए जा सकते हैं.
Tweet
बिहार में एनडीए को वापसी की उम्मीद
बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार है. सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन को दोबारा वापसी की उम्मीद है. जबकि, आरजेडी समेत दूसरी विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर तेवर अपनाए हुए है. खास बात है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले ही राज्य में सियासी घमासान तेज हो चुकी थी.
कुछ देर बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान
अब से कुछ देर बाद बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. चुनाव आयोग की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली में होने वाली है. आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले बैठक होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
Tweet
29 नवंबर को खत्म हो रहा है कार्यकाल
खास बात यह है कोरोना संकट के बीच पहला बड़ा चुनाव होने जा रहा है. इसको देखते हुए चुनाव आयोग पहले ही कोविड-19 प्रोटोकॉल जारी कर चुका है. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है. इस कारण नई सरकार का गठन विधानसभा के कार्यकाल खत्म होने से पहले जरूरी है.
कोरोना संकट में बढ़ेगी बूथों की संख्या
बताया जाता है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हो सकता है. अगर पिछले चुनाव की बात करें तो 2015 में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ था. पिछली बार बिहार में 72 हजार पोलिंग बूथ थे. जबकि, इस बार कोरोना संकट के कारण कई तरह की तब्दीलियां देखने को मिलेगी. आयोग एक लाख से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाने की तैयारी कर रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर ऐसा किया गया है.
29 नवंबर से पहले चुनाव का काम पूरा
बिहार में कोरोना संकट के बीच विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इसको देखते हुए तमाम एहतियात बरते गए हैं. कुछ राजनीतिक दलों ने कोरोना संकट और बाढ़ के हालात के बीच चुनाव की तारीखों को बढ़ाने की मांग की थी. हालांकि, आयोग ने साफ कर दिया था कि विधानसभा चुनाव 29 नवंबर से पहले हो जाएंगे.
गुप्तेश्वर पांडेय के वीडियो पर मचा बवाल, इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने की कार्रवाई की मांग
आयोग के कोविड-19 प्रोटोकॉल में खास
मतदान केंद्रों की संख्या डेढ़ गुना से ज्यादा
मतदान कर्मियों की संख्या में भी इजाफा
मतदान केंद्रों पर वोटर्स की संख्या सीमित
केंद्रों पर वोटर्स को मास्क लगाना जरूरी
सैनिटाइजर के इस्तेमाल का सख्त निर्देश
हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजिंग और तापमान मापने के इंतजाम
मतदान के पहले बूथ सैनिटाइज करने की हिदायत
243 सीटों वाली विधानसभा में वर्तमान दलीय स्थिति
एनडीए : (कुल सीटें-130)
जदयू : 69
भाजपा : 54
लोजपा : 2
हम : 1
निर्दलीय : 4
महागठबंधन (कुल सीटें 101)
राजद : 73
कांग्रेस : 23
सीपीआई (एमएल) : 3
निर्दलीय : 1
अन्य
एआईएमआईएम : 1
खाली सीटें : 12