Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020 : जिले की छह सीटों पर मतदान तीन नवंबर को, नामांकन नौ अक्तूबर से

गोपालगंज : गोपालगंज के छह विधानसभाओं में आगामी तीन नवंबर को मतदान होगा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ रणनीति तैयार किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरशद अजीज ने चुनाव को लेकर गठित 19 कोषांगों के वरीय व नोड़ल पदाधिकारियों के साथ बारी-बारी से कोषांग के तैयारियों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2020 1:17 AM

गोपालगंज : गोपालगंज के छह विधानसभाओं में आगामी तीन नवंबर को मतदान होगा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ रणनीति तैयार किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरशद अजीज ने चुनाव को लेकर गठित 19 कोषांगों के वरीय व नोड़ल पदाधिकारियों के साथ बारी-बारी से कोषांग के तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही आगे की तैयारियों की रणनीति बनायी गयी. डीएम ने बताया कि गोपालगंज में चुनाव द्वितीय चरण में होगा. मतदान को लेकर आयोग के द्वारा तीन नवंबर की तिथि का निर्धारण किया गया है. जिसको लेकर आगामी नौ अक्तुबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु होगा. नामांकन का कार्य 16 अक्तूबर तक चलेगा. जिसको लेकर तैयारियां शुरु कर दी गयी है, ताकि चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा सके.

विधानसभा चुनाव में 18.49 लाख वोटर करेंगे वोट की चोट

विधानसभा चुनाव में इसबार 18.49 लाख वोटर आपने वोट की चोट से सरकार की भाग्य को तय करेंगे. चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. विधानसभा चुनाव दुसरे चरण में तीन नवंबर को होना है. इस चुनाव में युवा वोटर ही निर्णायक साबित होंगे. चुनाव में युवाओं का रूख जिसकी ओर होगा वहीं के माथे पर ताज भी होगा. राजनीतिक दलों की ओर से अभी उम्मीवारों के नामों की घोषणा नहीं किया गया है. युवा भी अब एक-एक प्रत्याशियों के उतरने का इंतजार कर रहे. कोरोना संकट में हो रहे चुनाव में युवाओं की ओर से अपनी मुद्दों को भी तय किया जा रहा. चुनाव कई मायनों में खास होने वाला है. चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा, फिलहाल कहना मुश्किल होगा. गोपालगंज में बाढ़ के दो बार अटैक करने के कारण चुनावी समीकरण को भी बिगाड़ देगा. चुनाव में किसानों की तबाही, बार्बादी, बाढ़ त्रासदी, गन्ना किसानों की समस्या,ट्रेनों का परिचालन, उद्योग धंधों का नहीं होना, करप्शन, बेरोजगारी, बंद पड़े गन्ना मिल समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर युवा अपने भविष्य को लेकर मंथन भी कर रहे. प्रशासन की ओर से जिले में 2763 मतदान केंद्र बनाये गये है. जहां वोटरों को कोविड नियमों का ध्यान रखकर चुनाव कराने की तैयारी है.

मतदान केंद्रों का सत्यापन कर दो दिनों में रिपोर्ट तलब

पंचदेवरी. चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित कर दिये जाने के बाद प्रशासनिक तैयारियां और तेज हो गयी हैं. बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ बैठक कर कई निर्देश दिया. सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के वैसे सभी बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की सूची शीघ्र उपलब्ध करायी जाये, जो मतदान केंद्रों पर जाने में सक्षम नहीं हैं. उन मतदाताओं का मतदान बैलेट पेपर से कराया जायेगा. अभी तक किसी कारण से जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़े गये हैं, उनके नाम दो दिनों के अंदर जोड़कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश बीडीओ ने सभी बीएलओ को दिया. एक बार फिर मतदाता सूची की समीक्षा कर लेने तथा सूची में अन्य त्रुटियों को दूर करने का निर्देश भी दिया गया. बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला लगायेंगे तथा मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. साथ ही मतदान के महत्व के बारे में सबको बतायेंगे. बैठक में कई बीएलओ द्वारा भी अपनी समस्याएं रखी गयीं, जिसका समाधान किया गया. चुनाव आयोग से प्राप्त हुए निर्देशों की जानकारी भी सभी बीएलओ को दी गयी. चुनाव से संबंधित अन्य कार्यों की भी समीक्षा बैठक में की गयी. मौके पर नरेंद्र शर्मा, आदित्य यादव, विनय श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, कुबेर साह, सत्येंद्र चौधरी, अशोक यादव आदि थे

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version