Loading election data...

Bihar Election Result : कहां धोखा खा गए तेजस्वी यादव? सीएम बनते बनते कैसे चूक गए… क्या कांग्रेस से नहीं मिला साथ

बिहार इलेक्शन रिजल्ट २०२०, Bihar vidhan Sabha Election result 2020, tejashwi yadav : बिहार चुनाव 2020 का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें एनडीए (JDU+BJP+HAM+VIP) को 125 सीटें मिली है. वहीं महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने से चूक गए. हालांकि तेजस्वी की पार्टी राजद बिहार में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी (Single Largest Party) बनी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2020 1:58 PM
an image

बिहार इलेक्शन रिजल्ट २०२०, Bihar Election Result 2020: बिहार चुनाव 2020 का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें एनडीए (JDU+BJP+HAM+VIP) को 125 सीटें मिली है. वहीं महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने से चूक गए. हालांकि तेजस्वी की पार्टी राजद बिहार में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी (Single Largest Party) बनी. आइए जानते हैं, तेजस्वी यादव सीएम बनने से कहां चूक गए?

कांंग्रेस का परफॉर्मेंस- इस चुनाव में महागठबंधन में सबसे खराब परफॉर्मेंस कांंग्रेस का रहा. कांंग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी, लेकिन सिर्फ 20 सीटों पर जीती. कांंग्रेस अगर 10-15 सीटों पर और बढ़त बना लेती तो तेजस्वी यादव सीएम की कुर्सी तक पहुंच सकते हैं. Bihar Election Result 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये Prabhat Khabar पर.

तीसरे फेज में भारी नुकसान- राजद और महागठबंधन को सबसे अधिक नुकसान तीसरे फेज में हुआ. तीसरे फेज के 78 सीटों में से 53 सीटों पर एनडीए की जीत हुई, बाकी के 25 में से 5 पर औवैसी की पार्टी जीत गई. माना जा रहा है कि तीसरे फेज तक आते-आते तेजस्वी यादव राजद के पक्ष में लोगों को मोड़ नहीं पाए.

बड़े नेता नहीं कर पाए परफॉर्मेंस- राजद और महागठबंधन के बड़े नेता इस बार जीत नहीं पाए, जिसके कारण गठबंधन को नुकसान हुआ. राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दकी (Abdul Bari Siddiqui), भोला यादव और कांग्रेस के भावना झा, कृपानाथ पाठक चुनाव हार गए.

Also Read: Bihar Election 2020 Latest Updates: 125 सीटों के साथ NDA ने छुआ मैजिक नंबर, सबसे बड़ी पार्टी बनी RJD, नीतीश कुमार 7वीं बार लेंगे शपथ

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version