Bihar Weather Forecast: बिहार में और लुढ़का पारा, गया का तापमान 6.5 डिग्री पहुंचा

अगले 24 घंटे में आंशिक तौर पर बादल छा जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2020 8:22 AM

पटना. प्रदेश में न्यूनतम तापमान के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. गया में मंगलवार को न्यूनतम तापमान बीते रोज की अपेक्षा एक डिग्री और नीचे 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

नवंबर में यह अब तक का सबसे कम तापमान बताया जा रहा है. राजधानी पटना में मंगलवार को न्यूनतम तापमान अब भी 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है.

हालांकि हवा के पैटर्न में मंगलवार को बदलाव हुआ है. उत्तर-पश्चिम से हवा अब उत्तर-पूर्वी हो गयी है. इससे अगले 24 घंटे में आंशिक तौर पर बादल छा जायेंगे.

दिन के तापमान में आंशिक इजाफा हो गया है. यह सामान्य से करीब साढ़े तीन डिग्री नीचे है. आइएमडी पटना के मुताबिक सुबह के समय प्रदेश में धुंध गहरा सकती है. गंगा के मैदानी इलाके में कोहरा और घना हो सकता है.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के विंड पैटर्न में आये बदलाव की वजह बंगाल की खाड़ी में आया साइक्लोन है. हालांकि इसका असर एक-दो दिन से ज्यादा नहीं होगा.

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस साल ठंड पुराने दिनों की याद दिला देगी. खासतौर पर उसका न्यूनतम तापमान लगातार नीचे रहने जा रहा है.

प्रदेश के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी प्रो प्रधान पार्थ सारथी ने बताया कि इस साल अधिक ठंड पड़ेगी. वायु में नमी की मात्रा इस साल कम है. इस साल सूखी ठंड लंबे समय तक पड़ेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version