25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihariganj Election Result 2020: शरद यादव की बेटी सुभाषिणी, जदयू उम्मीदवार निरंजन से 10000 से ज्यादा वोटों से हारीं चुनाव

Bihariganj Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: मधेपुरा (Madhepura) जिला के बिहारीगंज विधानसभा सीट क्रम संख्या 71 पर 07 Nov 2020, शनिवार को तीसरे चरण में मतदान हुआ था. यहां से जेडीयू के उम्मीदवार निरंजन मेहता ने जीत दर्ज कर ली है. बड़ी बात यह रही कि उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और शरद यादव की बेटी सुभाषिणी (कांग्रेस) को 12,935 मतों के अंतर से हरा दिया है. निरंजन मेहता को कुल 63083 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं सुभाषिणी को 50148 मत मिले हैं.

Bihariganj Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: मधेपुरा (Madhepura) जिला के बिहारीगंज विधानसभा सीट क्रम संख्या 71 पर 07 Nov 2020, शनिवार को तीसरे चरण में मतदान हुआ था. यहां से जेडीयू के उम्मीदवार निरंजन मेहता ने जीत दर्ज कर ली है. बड़ी बात यह रही कि उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और शरद यादव की बेटी सुभाषिणी (कांग्रेस) को 12,935 मतों के अंतर से हरा दिया है. निरंजन मेहता को कुल 63083 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं सुभाषिणी को 50148 मत मिले हैं.

बिहारीगंज विधानसभा का हाल

आपको बता दें कि 2010 के परिसीमन में बना बिहारीगंज विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक निरंजन मेहता इस बार के चुनाव में जदयू की ओर से उम्मीदवार थें, जबकि पूर्व सांसद शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी यादव महागठबंधन समर्थित कांग्रेस की उम्मीदवार थीं. पूर्व मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा के पति विजय कुमार कुशवाहा इस विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के उम्मीदवार थें. 2010 के नये परिसीमन के बाद बनी इस सीट से यहां जदयू का ही कब्जा रहा था. वर्तमान समय में यह सीट जदयू-कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी हुयी थी. यहां बागी व निर्दलीय खेल बिगाड़ने में लगे हुए थे.

बिहारीगंज विधानसभा 2020

कुल वोटर 284140

पुरुष वोटर 147321

महिला वोटर 136811

थर्ड जेंडर 8

प्रमुख प्रत्याशी

निरंजन कुमार मेहता (जदयू) Niranjan Kumar Mehta (JDU)

सुहाषिनी (कांग्रेस) Suhashini (Congress)

बिहारीगंज विधानसभा चुनाव 2015

वर्ष 2015 के बिहारीगंज विधानसभा चुनाव में जदयू के प्रत्याशी निरंजन कुमार मेहता 78361 वोट लाकर पहले, वहीं भाजपा के रवींद्र चरण यादव 44086 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.

प्रत्याशी (पार्टी) वोट

निरंजन कुमार मेहता (Niranjan Kumar Mehta) (जदयू) 78361

रवींद्र चरण यादव (भाजपा) 49108

बिहारीगंज विधानसभा चुनाव 2010

वर्ष 2010 के बिहारीगंज विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी के रेणु कुमारी 79062 वोट लाकर पहले तो राजद की प्रभाष कुमार 29065 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं थी.

प्रत्याशी (पार्टी) वोट

रेणु कुमारी (Renu Kumari) (जदयू) 79062

प्रभाष कुमार (Prabhash Kumar) (राजद) 29065

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें