स्टार प्रचारक के नाम पर बीजेपी में घमासान ! रूडी की नाराजगी के बाद अब पार्टी की सफाई

Bjp bihar star pracharak list : बिहार बीजेपी में स्टार प्रचारक लिस्ट को लेकर विवाद जारी है. सांसद राजीव प्रताप रूडी और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को स्टार प्रचारक लिस्ट में जगह नहीं देने के मुद्दे पर पार्टी ने सफाई दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2020 6:11 PM
an image

Bjp bihar star pracharak list : बिहार बीजेपी में स्टार प्रचारक लिस्ट को लेकर विवाद जारी है. सांसद राजीव प्रताप रूडी और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को स्टार प्रचारक लिस्ट में जगह नहीं देने के मुद्दे पर पार्टी ने सफाई दी है. पार्टी ने कहा कि अभी सिर्फ एक चरण के लिए लिस्ट जारी हुआ है. बता दें कि स्टार प्रचारक लिस्ट में नाम नहीं होने पल राजीव प्रताप रूडी ने नाराजगी जताई थी.

बिहार बीजेपी ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए लिखा, ‘मीडिया में शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी जी का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं होने की खबरें हैं. स्पष्ट हो कि यह एक सूची है. स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव के चरण व कार्यक्रम के हिसाब से अपडेट होती है. ऐसे में बिना जाने-समझे ऐसी भ्रामक खबरों से बचना चाहिए.’

एमएलए जैसा फील- वहीं स्टार प्रचारकों की सूची में नाम नहीं होने पर राजीव प्रताप रूडी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे एमएलए टाइप फील हो रहा है. लग ही नहीं रहा है कि मैं एक सांसद हूं. बता दें कि राजीव प्रताप रूडी लालू यादव के संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतकर आए हैं.

गौरतलब है कि भाजपा और जदयू ने चुनाव में प्रचार के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. भाजपा की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, रघुवर दास समेत अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 :
भाजपा ने जारी की दूसरे चरण के 46 नामों की सूची, 26 फीसदी नये चेहरे, जानें कौन बने पहली बार उम्मीदवार

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version