बिहार विधानसभा चुनाव 2020: BJP का 5 जिलों में एक भी प्रत्याशी नहीं, कई परंपरागत सीटें भी छोड़ी, 37 जिलों से मैदान में JDU

BJP JDU Candidate Seats and List for Bihar Vidhan Sabha Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के तहत भाजपा और जदयू ने सीटों की संख्या का ऐलान कर दिया. मंगलवार शाम जारी सूची के मुताबिक, तीन चरण में होने वाले चुनाव में चुनाव में पांच जिलों में भाजपा का एक भी प्रत्याशी नहीं होगा जबकि 5 जिले ऐसे भी हैं जहां सिर्फ एक-एक प्रत्याशी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2020 1:05 PM

(Bihar Vidhan Sabha Election 2020) के लिए एनडीए (NDA seat Sharing) के तहत भाजपा और जदयू (BJP-JDU) ने सीटों की संख्या का ऐलान कर दिया. मंगलवार शाम जारी सूची के मुताबिक, तीन चरण में होने वाले चुनाव में चुनाव में पांच जिलों में भाजपा का एक भी प्रत्याशी नहीं होगा जबकि 5 जिले ऐसे भी हैं जहां सिर्फ एक-एक प्रत्याशी है. वहीं अगर बात करें जदयू की तो 37 जिलों से वह मैदान में है.

कैमूर को छोड़ कर सभी जिलों में जदयू के प्रत्याशी होगा. इसमें वो सीटे भी शामिल हैं जिसे दोनों दलों ने अपने कोटे से हम (HAM) और वीआईपी (VIP) को दी हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता के बाद भाजपा के सीटों की सूची जारी कर दी है. इसमें एक सीट एसटी कोटा और 16 एससी कोटा की भी इसके खाते में आयी हैं.

Also Read: Bihar Election 2020 : फूट-फूट कर रोये जदयू जिलाध्यक्ष, दुख में बोल गये बड़ी बात

शिवहर, शेखपुरा, मधेपुरा, खगड़िया, और जहानाबाद में भाजपा का एक भी प्रत्याशी नहीं होगा. भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें चंपारण क्षेत्र की मिली है. बीजेपी ने कई परंपरागत सीटें भी छोड़ी है. इसमें सूर्यगढ़ा, नोखा और झाझा जैसी सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर भाजपा का दबदबा रहा है.

जिलावार भाजपा कोटे की सीटें (BJP seat in Bihar)

  1. – पश्चिम चंपारण में रामनगर (एससी), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया व बेतिया

  2. – पूर्वी चंपारण में रक्सौल, सुगौली, हरसिद्धि (एससी), गोविंदगंज, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया व ढाका

  3. – सीतामढ़ी जिले में रीगा, बथनाहा (एससी), परिहार व सीतामढ़ी

  4. – मधुबनी जिले में बेनीपट्टी, खजौली, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर (एससी) व झंझारपुर

  5. – सुपौल जिले में छातापुर

  6. – अररिया जिले में नरपतगंज, फारबिसगंज, जोकिहाट व सिकटी

  7. – किशनगंज जिले में बहादुरगंज व किशनगंज

  8. – पूर्णिया जिले में बायसी, बनमंखी (एससी) व पूर्णिया

  9. – कटिहार जिले में कटिहार, बलरामपुर, प्राणपुर व कोढ़हा (एससी)

  10. – सहरसा जिले में सहरसा व सिमरी बख्तियारपुर

  11. – दरभंगा जिले में गौरा बौड़ाम, अलीनगर, दरभंगा, हायाघाट, केवटी व जाले

  12. -मुजफ्फरपुर जिले में औराई, बोचहा (एससी), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, बरुराज, पारू व साहेबगंज

  13. – गोपालगंज जिले में बैकुंठपुर, बरौली व गोपालगंज

  14. – सीवान जिले में सीवान, दरौली (एससी), दरौंदा व गौरयाकोठी

  15. – सारण जिले में बनियापुर, तरैया, छपरा, गढ़खा (एससी), अमनौर व सोनपुर

  16. – वैशाली जिले में हाजीपुर, लालगंज, राघोपुर व पातेपुर (एससी)

  17. – समस्तीपुर जिले में उजियारपुर, मोहद्दीनगर व रोसड़ा (एससी)

  18. – बेगूसराय जिले में बछवाड़ा, बेगूसराय व बखरी (एससी)

  19. – भागलपुर जिले में वीरपुर, पीरपैती (एससी), कहलगांव व भागलपुर

  20. – बांका जिले में बांका व कटोरिया (एसटी)

  21. – मुंगेर जिले में मुंगेर

  22. – लखीसराय जिले में लखीसराय

  23. – नालंदा जिले में बिहारशरीफ

  24. – पटना जिले बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर व बिक्रम

  25. – भोजपुर जिले में बड़हारा, आरा, तरारी व शाहपुर

  26. – बक्सर जिले में ब्रह्मपुर व बक्सर

  27. – कैमूर जिले में रामगढ़, मोहनिया (एससी), भभुआ व चैनपुर

  28. – रोहतास जिले में डेहरी व काराकाट

  29. – अरवल जिले में अरवल

  30. – औरंगाबाद जिले में गोह व औरंगाबाद

  31. – गया जिले में गुरुआ, बोधगया (एससी), गया टाउन व वजीरगंज

  32. – नवादा जिले में रजौली (एससी), हिसुआ, वारसलीगंज

  33. – जमुई जिले में जमुई

जिलावार जदयू की सूची

  1. पश्चिम चंपारण जिला : वाल्मीकिनगर व सिकटा

  2. पूर्वी चंपारण जिला : नरकटिया व केसरिया

  3. शिवहर जिला : शिवहर

  4. सीतामढ़ी जिला : सुरसंड, बाजपट्टी, रुन्नी सैदपुर व बेलसंड

  5. मधुबनी जिला : हरलाखी, बाबूबरही, फुलपरास व लोकहा

  6. सुपौल जिला : निर्मली, पिपरा, सुपौल व त्रिवेणीगंज (एससी)

  7. अररिया जिला : रानीगंज (एससी) व अररिया

  8. किशनगंज जिला : ठाकुरगंज व कोचाधामन

  9. पूर्णिया जिला : अमौर, कसबा, रूपौली व धमदाहा

  10. कटिहार जिला : कदवा, मनिहारी (एसटी) व बरारी

  11. मधेपुरा जिला : आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (एससी) व मधेपुरा

  12. सहरसा जिला : सोनबरसा (एससी) व महिषी

  13. दरभंगा जिला : कुशेश्वर स्थान (एससी), बेनीपुर, दरभंगा ग्रामीण व बहादुरपुर

  14. मुजफ्फरपुर जिला : गायघाट, मीनापुर, सकरा (एससी) व कांटी

  15. गोपालगंज जिला : कुचायकोट, भोरे (एससी) व हथुआ

  16. सीवान जिला : जीरादेई, रघुनाथपुर, बड़हरिया व महाराजगंज

  17. सारण जिला : एकमा, मांझी, मढ़ौरा व परसा

  18. वैशाली जिला : वैशाली, महुआ, राजापाकर (एससी) व महनार

  19. समस्तीपुर जिला : कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोड़वा, सरायरंजन, विभूतिपुर व हसनपुर

  20. बेगूसराय जिला : चेरिया बरियारपुर , तेघड़ा, मटिहानी व साहेबपुर कमाल

  21. खगड़िया जिला : अलौली (एससी), खगड़िया, बेलदौर व परबत्ता

  22. भागलपुर जिला : गोपालपुर, सुल्तानगंज व नाथनगर

  23. बांका जिला : अमरपुर, धोरैया (एससी) व बेलहर

  24. मुंगेर जिला : तारापुर व जमालपुर

  25. लखीसराय जिला : सूर्यगढ़ा

  26. शेखपुरा जिला : शेखपुरा व बरबीघा

  27. नालंदा जिला : अस्थावां, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा व हरनौत

  28. पटना जिला : मोकामा, फुलवारीशरीफ (एससी), मसौढ़ी (एससी), पालीगंज

  29. भोजपुर जिला : संदेश, अगियांव (एससी) व जगदीशपुर

  30. बक्सर जिला : डुमरांव व राजपुर (एससी)

  31. रोहतास जिला : चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा व नोखा

  32. अरवल जिला : कुर्था

  33. जहानाबाद जिला : जहानाबाद, घोसी व मखदूमपुर (एससी)

  34. औरंगाबाद जिला : ओबरा, नवीनगर, कुटुंबा (एससी) व रफीगंज

  35. गया जिला : शेरघाटी, इमामगंज (एससी), बाराचट्टी (एससी), टिकारी, बेलागंज व अतरी

  36. नवादा जिला : नवादा व गोविंदपुर

  37. जमुई जिला : सिकंदरा (एससी), झाझा, चकाई

  38. सात सीटें जदयू ने हम को दीं

  39. इमामगंज (एससी), बाराचट्टी (एससी), टेकारी, मखदुमपुर (एससी), सिकंदरा (एससी),

  40. कसबा और कुटुंबा (एससी)

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : जदयू की पांच सीटिंग सीटें भाजपा को, जदयू कोटे में मोकामा, फुलवारी, मसौढ़ी और पाली

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version