भाजपा नेता सीपी ठाकुर हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर खुद दी जानकारी, जानें किस नेता की सेहत में हुआ सुधार

उन्होंने लिखा है कि हाल के दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वे सभी कोविड की जांच करवा लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2020 8:42 AM

पटना. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. कोरोना संक्रमित होने की सूचना उन्होंने खुद ट्वीट कर साझा की है.

उन्होंने लिखा है कि हाल के दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वे सभी कोविड की जांच करवा लें. सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. डॉ ठाकुर ने आगे लिखा है कि कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उन्होंने खुद की जांच कराई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इस बीच पटना एम्स में इलाज करा रहे जदयू सांसद ललन सिंह की सेहत में सुधार की सूचना है. एम्स से जारी सूचना के अनुसार ललन सिंह को अब बुखार नहीं है और वो जल्द ही डिस्चार्ज हो सकते हैं.

इधर, बिहार स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को आठ और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को 1209 पहुंच गयी.

इस महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,29,474 हो गयी है. वहीं राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 222492 हो गई है जबकि 5772 एक्टिव मरीज हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version