Loading election data...

Bihar Chunav 2020: शिवहर हत्याकांड पर राजनीति में उबाल, बोले BJP सांसद मनोज तिवारी- कड़ी कार्रवाई तय

शिवहर में बिहार चुनाव 2020 के जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह के हत्या मामले में भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कानून पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि कानून इस मामले में कड़ा से कड़ा कदम उठाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2020 3:41 PM

शिवहर में बिहार चुनाव 2020 के जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार श्री नारायण सिंह के हत्या मामले में भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कानून पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि कानून इस मामले में कड़ा से कड़ा कदम उठाएगी.

अन्य प्रत्याशियों के लिए चुनौती बन रहे थे- मनोज तिवारी

शिवहर प्रत्याशी की हत्या पर मनोज तिवारी ने पत्रकारों से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए अप्रत्यक्ष रूप से विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि श्रीनारायण सिंह अन्य प्रत्याशियों के लिए चुनौती बन रहे थे. इसलिए अभी से ही खून खराबा शुरू कर दिया गया है. आप सभी इससे वाकिफ हैं.

कानून कड़ा से कड़ा काम करेगा

वहीं उन्होंने इस हत्याकांड में छिपे साजिशकर्ताओं को पकड़े जाने और दंडित किए जाने के बारे में कहा कि इस मामले में कानून कड़ा से कड़ा काम करेगा.

Also Read: Bihar Election 2020, Live Update:
शिवहर में श्रीनारायण सिंह की हत्या पर तेजस्वी का सवाल, मनोज तिवारी ने दिया कड़ी कार्रवाई का भरोसा

राष्ट्रवादी जनता पार्टी के प्रत्याशी की चुनाव प्रचार के समय हुई थी हत्या

बता दें कि शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के हथसार गांव में शनिवार की शाम चुनाव प्रचार कर रहे राष्ट्रवादी जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह समेत चार लोगों को तीन अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. इनमें प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की मौत हो गयी.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version