बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहली बार सांसदों संग की बैठक, चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन
नयी दिल्ली : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को राज्य के पार्टी सांसदों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन किया. कोरोना वायरस महामारी के बीच पार्टी लगातार चुनावी तैयारियों में लगी हुई है.
नयी दिल्ली : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को राज्य के पार्टी सांसदों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन किया. कोरोना वायरस महामारी के बीच पार्टी लगातार चुनावी तैयारियों में लगी हुई है.
Delhi: BJP president JP Nadda chairs a meeting with party MPs and senior leaders from Bihar at party office over preparations for Assembly elections in Bihar. pic.twitter.com/CWjsTgvD7j
— ANI (@ANI) August 29, 2020
बिहार में चुनाव को लेकर यह पहला मौका है, जब जेपी नड्डा पार्टी के सांसदों की प्रत्यक्ष मौजूदगी में बैठक की. मालूम हो कि कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने के लिए अब तक पार्टी की ओर से डिजिटल माध्यम से लगातार बैठकें की जा रही थीं.
जेपी नड्डा ने पिछले दिनों डिजिटल माध्यम से ही बिहार भाजपा कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक को भी संबोधित किया था. इसके पहले भी पार्टी नेताओं से संवाद के लिए वह डिजिटल माध्यम का ही उपयोग करते रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा सितंबर माह में होने की संभावना है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान होनेवाले चुनाव में बिहार विधानसभा के चुनाव देश का पहला चुनाव होगा. मौजूदा बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बिहार के सभी सांसदों के साथ बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए. सांसदों के अलावा भाजपा महासचिव सह बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी बैठक में शामिल हुए. भाजपा ने हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव की तैयारियों में शामिल किया है.