PM Modi की चुनावी रैली से पहले BJP ने जारी किया मेनिफेस्टो, तेजस्वी की मांग- ‘विशेष राज्य का दर्जा दें मोदी सरकार’
Bihar Chunav 2020, PM modi rally bjp manifesto :बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र (BJP manifesto 2020) जारी कर दिया है. पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पहले अपना संकल्प पत्र जारी किया है. वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर विशेष राज्य की दर्जा देने की मांग की है,
Bihar Chunav 2020 : बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र (BJP manifesto 2020) जारी कर दिया है. पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पहले अपना संकल्प पत्र जारी किया है. वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर विशेष राज्य की दर्जा देने की मांग की है. वहीं डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि NDA सरकार बिहार में 10 हजार चिकित्सक और 50 हजार पैरामेडिकल कर्मियों सहित 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में रोजगार देगी.
जदयू बीजेपी अलग-अलग करेगी जारी- वहीं जदयू और बीजेपी अपना संकल्प पत्र अलग अलग जारी करेगी. जदयू नेता नीतीश पहले ही सात निश्चय की बात कह चुके हैं, ऐसे में माना जा रहा था कि बीजेपी अन्य मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करेगी.
तीन बड़े नेता बीमार- वहीं संकल्प पत्र जारी होने से एक दिन पहले बीजेपी के तीन बड़े नेता बीमार पड़ चुके हैं. डिप्टी सीएम सुशील मोदी, स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन और राजीव रूडी भी आज संकल्प पत्र के ऐलान में शामिल नहीं हो सकते हैं. वहीं दूसरी ओर कल बिहार में पीएम मोदी (PM Rally in bihar) की चुनावी रैली भी है.
इससे पहले, बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन ने संकल्प पत्र (Sankalp patra) जारी किया था. संकल्प पत्र महागठबंधन की सरकार बनने के बाद घटक दलों के कामकाज की रूपरेखा को तय करेगी. वहीं संकल्प पत्र की घोषणा के मौके पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav News) ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
Posted By : Avinish kumar mishra