बोधगया विधानसभा सीट बिहार के मगध क्षेत्र का हिस्सा है. इस सीट पर पहले चरण में बुधवार, 28 अक्टूबर, 2020 को मतदान करवाया गया. मतगणना मंगलवार, 10 नवंबर, 2020 को होगी. गया विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राजद ने कुमार सर्वजीत को टिकट दिया था, वहीं भाजपा ने हरि मांझी को मैदान में उतारा था. इसके साथ ही कुल 17 उम्मीदवार मैदान में थे. बोधगया का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 229 है. बोधगया में कुल वोटरों की संख्या 2,88,981 थी, जिसमे 1,50,324 पुरुष और महिलाओं की संख्या 1,38,655 थी . चुनाव का फैसला आ चुका है. जिसमें राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत विजयी हुए हैं, जिन्होंने भाजपा के हरि मांझी को 4725 वोटों से हराया है. बोधगया विधानसभा क्षेत्र से 34 वें और अंतिम राउंड की मतगणना की समाप्ति के बाद राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को 80196 व भाजपा के हरि मांझी को 75921 मत हासिल हुए.
वर्ष 2015 के चुनाव में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के कुमार सर्वजीत ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 50.0 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. बोध गया विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के श्यामदेव पासवान रहे थे जिन्हें 52183 वोट मिले. इस विधानसभा क्षेत्र से तीसरे नंबर पर नोटा के इनमे से कोई भी नहीं और चौथे नंबर पर निर्दलीय के देवेंद्र मांझी रहे थे.
वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 238000 मतदाताओं में से 51.3 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था. उस समय कुल वैध मतों में से 44. 4 फीसदी वोट हासिल कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी श्यामदेव पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) उम्मीदवार कुमार सर्वजीत को पराजित किया था, जिन्हें 35.2 प्रतिशत मत मिले थे.