Chanpatiya Election Result 2020: चनपटिया में बीजेपी ने चटाई कांग्रेस को धूल, उमाकांत सिंह जीते
Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: पश्चिमी चंपारण की चनपटिया सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच हैं. बीजेपी ने यहां से सीटिंग विधायक प्रकाश राय का टिकट काटकर उमाकांत सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस की ओर से अभिषेक रंजन मैदान में है. पश्चिमी चंपारण की इस सीट पर 2 लाख 46 हजार मतदाता है.
Chanpatiya election result 2020 : चनपटिया में बीजेपी के उमाकांत सिंह ने कांग्रेस के अभिषेक रंजन को हराया है. इस बार बीजेपी ने अपने सीटिंग विधायक का टिकट काट दिया था.
पश्चिमी चंपारण की चनपटिया सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही थी. बीजेपी ने यहां से सीटिंग विधायक प्रकाश राय का टिकट काटकर उमाकांत सिंह को उम्मीदवार बनाया, जबकि कांग्रेस की ओर से अभिषेक रंजन मैदान में है. पश्चिमी चंपारण की इस सीट पर 2 लाख 46 हजार मतदाता है.
2015 में यहां से बीजेपी के प्रकाश राय ने जेडीयू के एनएम शाही को हराया था. इस चुनाव में प्रकाश राय को 61 हजार के करीब वोट मिला था, वहीं एनएम शाही को 60 हजार मत प्राप्त हुए थे.
वहीं 2010 में यहां से बीजेपी के चंद्रमोहन राय चुनाव जीते थे. चंद्रमोहन ने बीएसपी के एजाज हुसैन को 23 हजार वोटों से मात दी थी.