12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपटीशन एग्जाम में पूछे जा सकते हैं Bihar Chunav 2020 से जुड़े ये सवाल, जानें इस चुनाव से जुड़ी सभी रोचक बातें

Bihar Assembly Election 2020, Questions in Competitive Exam, Vidhan Sabha Chunav, Details : बिहार चुनाव 2020 अपने चरम पर पहुंच गया है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता सीएम योगी आदित्यनाथ की आज से इसमें इंट्री हो गयी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कल तक सभाएं करेंगे. 23 अक्टूबर से पीएम मोदी इस घमासान में उतर रहे है. इधर, सीएम नीतीश और तेजस्वी के अलावा अन्य पार्टियां भी ताबड़तोड़ सभाएं कर रही हैं. ऐसे में आइये जानते हैं इस चुनाव से जुड़ी सभी खास बातें. आने वाले कंपटीशन एग्जाम में आपसे भी बिहार चुनाव से संबंधित पूछे जा सकते हैं ये सवाल..

Bihar Assembly Election 2020, Questions in Competitive Exam, Vidhan Sabha Chunav, Details : बिहार चुनाव 2020 अपने चरम पर पहुंच गया है. 23 अक्टूबर से पीएम मोदी इस घमासान में उतर रहे है. इधर, सीएम नीतीश और तेजस्वी के अलावा अन्य पार्टियां भी ताबड़तोड़ सभाएं कर रही हैं. ऐसे में आइये जानते हैं इस चुनाव से जुड़ी सभी खास बातें. आने वाले कंपटीशन एग्जाम में आपसे भी बिहार चुनाव से संबंधित पूछे जा सकते हैं ये सवाल..

(Bihar election 2020: All you need to know) बिहार चुनाव से जुड़ी अहम बातें

  • कोरोना महामारी में होने जा रहा बिहार चुनाव वैश्विक तौर पर सबसे बड़ा चुनाव है.

  • चुनाव आयोग द्वारा इस चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की जा चुकी है.

  • यह चुनाव कुल तीन चरणों में होना है.

  • 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे को घोषित किए जाएंगे.

किसने की बिहार चुनाव 2020 की घोषणा, कौन थे मुख्य चुनाव आयुक्त ?

बिहार चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, “हमारे देश में पिछले प्रमुख चुनाव के बाद काफी बदल चुका है. अंतिम बार दिल्ली विधानसभा चुनाव ही सामान्य तौर पर हुआ था. लेकिन, इस कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव विश्व स्तर पर सबसे बड़े चुनावों में से एक होने वाला है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पर आपसे कंपटीशन एग्जाम में पूछे जा सकते हैं ये सवाल
WHEN ARE THE BIHAR election? बिहार चुनाव की तारीख ?

  • बिहार चुनाव तीन चरण में होने वाला है. जो 11 दिनों के भीतर समाप्त हो तायेगा.

  • पहले चरण में 71 विधानसभा सीट पर चुनाव कराया जाना है. जिसकी मतदान की तारीख 28 अक्टूबर है.

  • दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा. यह कुल 94 सीटों पर होगा.

  • वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है. इसे अंतिम बचे 78 विधानसभा सीटों पर कराया जायेगा.

HOW MANY CONSTITUENCIES WILL PEOPLE VOTE ON? कुल कितनी सीटों पर होगा बिहार चुनाव 2020 ?

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 कुल 243 सीटों पर होगा. जिसे तीन चरणों में आयोजित किया गया है.

HOW MANY PEOPLE WILL VOTE IN THE BIHAR ELECTION? बिहार चुनाव में कुल कितने वोटर ?

चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो वर्ष 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में लगभग 7.29 करोड़ वोटर हैं. इनमें करीब 78 लाख वोटर नये है. जो पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल (जिनकी आयु इस वर्ष 18 पार हुई है) करेंगे.

कब आयेगा बिहार चुनाव का परिणाम ?

बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित कर दिया जायेगा. यह कुल तीन चरणों में होना है.

WHICH ARE THE MAIN ALLIANCES? बिहार चुनाव में मुख्य गठबंधन कौन से हैं ?

वर्तमान में, बिहार में सत्ता की दौड़ में दो प्रमुख गठबंधन हैं. इनमें पहला एनडीए (NDA) और दूसरा महागठबंधन (Mahagathbandhan) है. इसके अलाव कुछ और गठबधंन भी इस चुनाव का हिस्सा है. आइये जानते हैं…

एनडीए (NDA) का हिस्सा

  • जनता यूनाइटेड दल (जदयू) (JDU)

  • भारतीय जनता पार्टी (BJP)

  • विकासशील इंसान पार्टी (VIP)

फिलहाल बिहार में एनडीए सत्ता में है. नीतीश कुमार की जनता यूनाइटेड दल (जदयू) 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 110 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन में शामिल हुई नई विकासशील इंसान पार्टी 11 सीटों पर और जीतन राम की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा पार्टी 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

आपको बता दें कि लोक जनसत्ता पार्टी अर्थात रामविलास पासवान की लोजपा भी इसी गठबंधन का हिस्सा थी. जिनके देहांत के बाद चिराग इसकी कमान संभाल रहे हैं. हाल ही में लोजपा ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. लोजपा को भाजपा से बैर नहीं है. वह जदयू को सत्ता से उखाड़ कर फेंकना चाहती है. चिराग ने हाल ही में बयान भी दिया था कि वह जरूरत पड़े तो भाजपा के साथ मिलकर सरकार भी बनाएगी.

कौन है एनडीए का सीएम फेस ?

इस विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन का सीएम फेस नीतीश कुमार है जो जेडीयू के चीफ भी है साथ ही साथ तत्कालिन मुख्यमंत्री भी है.

महागठबंधन (Mahagathbandhan) का हिस्सा

  • राष्ट्रीय जनता दल (RJD)

  • सीपीआई एम एल (CPI) (M) (L)

  • सीपीआई एम (CPI) (M)

  • सीपीआई (CPI)

दूसरी तरफ महागठबंधन भी चुनावी रेस में मुख्य पायदान पर है. लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल 144 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि कांग्रेस 70 सीट पर, इसके अलावा सीपीआई एम एल 19 सीट, सीपीआईएम 4 सीट और सीपीआई 6 सीट पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही है.

आपको बता दें कि इस महागठबंधन का गठन वर्ष 2015 बिहार इलेक्शन के दौरान हुआ था. जो 2019 के लोकसभा चुनाव में भी साथ लड़ा था. हालांकि, इसमें कई अन्य पार्टियां भी शामिल थी. जैसे वीआईपी, हम, जेएमएम व अन्य. जो इस बार अलग चुनाव लड़ रही है.

Also Read: Bihar Election 2020, Live Update: शाहनवाज का बड़ा बयान, 1947 में यदि मैं होता, तो देश बांटने नहीं देता
कौन है महागठबंधन का सीएम फेस ?

इस महागठबंधन का सीएम फेस, युवा नेता तेजस्वी है जो आरजेडी से हैं. इसके अलावा कई अन्य पार्टियां भी.

बिहार चुनाव 2020 में मैदान में हैं ये अन्य छोटे लेकिन महत्वपूर्ण गठबंधन. आइये देखते हैं…
ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर मोर्चा (GDSF)

असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम (AIMIM) ने उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ मिलकर ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर मोर्चा का गठन किया है. इसमें मायावती की बहुजन समाज पार्टी, राजद के पूर्व सांसद देवेंद्र प्रसाद यादव की समाजवादी जनता दल (लोकतांत्रिक), यूपी के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट भी शामिल है. इन सबके अलावा प्रकाश अंबेडकर के वनचित बहुजन अगड़ी पार्टी भी इस गठबंधन का ही हिस्सा है.

कौन है ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर मोर्चा का सीएम फेस ?

ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर मोर्चा का सीएम फेस उपेंद्र कुशवाहा है. जो रालोसपा के चीफ भी है.

प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ)

मधेपुरा से एमएलए और जन अधिकार पार्टी के चीफ पप्पू यादव ने चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर एलाइंस बनाया है. जो बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार मैदान में है. इन्हें सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया और बहुजन मुक्ति पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है.

कौन है प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक फ्रंट का सीएम फेस ?

जन अधिकार पार्टी के चीफ पप्पू यादव ही इस गठबंधन का सीएम फेस है.

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक गठबंधन (UDA)

खुद को एनडीए का एंटी कहने वाली गठबंधन है यूनाइटेड डेमोक्रेटिक. जो भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके यशंवत सिन्हा के नेतृत्व में चल खड़ी हुई है. यह गठबंधन सामूहिक तौर पर 15 दलों का एक मोर्चा है. इस गठबंधन में मुख्य तौर पर विश्व बैंक के पूर्व निदेशक गुलरेज होदा की जन संघर्ष दल भारतीय सबलोग पार्टी, जनता दल राष्ट्रवादी, वनचीत समाज पार्टी, जनता पार्टी और लोजपा (सेकुलर) शामिल हैं. पूर्व सांसद अरुण कुमार, रंजन यादव, पूर्व मंत्री नागमणि, रेणु कुशवाहा के अलावा सत्येंद्र शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता यूडीए का हिस्सा है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें