RJD से अलग Congress ने बिहार चुनाव में जारी किया घोषणा पत्र, बिजली बिल और मैथिली भाषा को बनाया मुद्दा
Congress sankalp patra, Bihar election 2020 : बिहार चुनाव 2020 में कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है. इसके अलावा, 10 लाख रोजगार और किसान कर्जमाफी को भी कांग्रेस ने घोषणा पत्र में शामिल किया है. कांग्रेस ने महागठबंधन के अलावा घोषणा पत्र जारी किया है. आइए जानते हैं, कांग्रेस घोषणा पत्र की मुख्य बातें
Bihar Election News : बिहार चुनाव 2020 में कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है. इसके अलावा, 10 लाख रोजगार और किसान कर्जमाफी को भी कांग्रेस ने घोषणा पत्र में शामिल किया है. कांग्रेस ने महागठबंधन के अलावा घोषणा पत्र जारी किया है. आइए जानते हैं, कांग्रेस घोषणा पत्र की मुख्य बातें…
* महागठबंधन सरकार राज्य की सुजनी, खटवा, मधुबनी पेंटिंग, टिकुली आर्ट आदि कलाओं को बढ़ावा देगी.
* डॉ राजेन्द्र प्रसाद वृद्ध पेंशन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों, विधवा महिलाओं तथा एक महिलाओं को सम्मान स्वरूप प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी.
* महागठबंधन सरकार महिलाओं हर क्षेत्र में समान अवसर एवं पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी.
* बिहार के लोगों को बिहार में रोजगार देने के लिए, स्थानीय स्तर पर व्यापारियों को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
* पशुपालन को बढ़ावा देने, पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए दूध के क्रय-विक्रय केंद्रों को बढ़ाया जायेगा.
* हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाने के लिए, अधूरी पड़ी जल आपूर्ति योजनाओं को समयबद्ध तरीके के पूर्ण करवायेगी.
* महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र आज जारी किया. इसे बदलाव पत्र का नाम दिया गया है. किसानों से सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली और कर्ज माफ करने का वादा किया है. इतना ही नहीं, नौकरी मिलने तक हर बेरोजगारों को हर महीने 1500 देने का वादा किया गया है
Posted By : Avinish Kumar Mishra