Loading election data...

कोरोना से बचाव को लेकर जदयू व राजद के पार्टी कार्यालय बंद, वर्चुअल सम्मेलनों को लेकर लिया यह फैसला…

पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जदयू और राजद ने अपने अपने पार्टी कार्यालयों को बंद कर दिया है. वर्चुअल सम्मेलनों को लेकर जदयू ने कहा है कि यह फिलहाल जारी रहेगा. इसे लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं. पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने अपने घरों में रहकर ही इस सम्मेलन से जुड़ सकते हैं. वहीं राजद ने अपने राजनीतिक सम्मेलनों के बारे में कहा है कि जनता का हित सर्वोपरि है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2020 7:16 AM
an image

पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जदयू और राजद ने अपने अपने पार्टी कार्यालयों को बंद कर दिया है. वर्चुअल सम्मेलनों को लेकर जदयू ने कहा है कि यह फिलहाल जारी रहेगा. इसे लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं. पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने अपने घरों में रहकर ही इस सम्मेलन से जुड़ सकते हैं. वहीं राजद ने अपने राजनीतिक सम्मेलनों के बारे में कहा है कि जनता का हित सर्वोपरि है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है.

Also Read: Coronavirus in Bihar: पटना में इलाज के लिए तरस रहे कोरोना मरीज, बेड से अधिक मरीजों की संख्या
जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ नवीन आर्य ने कहा

दरअसल भाजपा प्रदेश मुख्यालय से जुड़े करीब 75 नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक साथ कोरोना संक्रमित होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. इसे लेकर जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ नवीन आर्य ने कहा कि जदयू प्रदेश मुख्यालय की सभी गतिविधियां जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद से रोक दी गयी हैं. पार्टी का वर्चुअल सम्मेलन भी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह अपने आवास से ही कर रहे हैं. वहां सोशल डिस्टैंसिंग सहित सभी मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि 10 जुलाई को पटना जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद पार्टी कार्यालय को बंद कर दिया गया है. साथ ही राजनीतिक गतिविधियां भी स्थगित कर दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है. उन्होंने बताया कि पार्टी पहले से ही कोरोना संक्रमण को रोकने का बेहतर उपाय करने की आवाज उठाती रही है.

भाजपा कार्यालय में कोरोना का संक्रमण फैला

बता दें कि मंगलवार को बिहार के प्रदेश भाजपा कार्यालय में कोरोना का संक्रमण फैल जाने की पुष्टि हुई. पार्टी के चार राज्य स्तरीय पदाधिकारियों समेत करीब 75 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें संगठन महामंत्री नागेंद्र, महामंत्री देवेश कुमार के अलावा उपाध्यक्ष राधामोहन शर्मा व राजेश वर्मा शामिल हैं. इसके अलावा रोजाना पार्टी कार्यालय आने वाले बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हैं.

महामंत्री देवेश कुमार ने बताया

महामंत्री देवेश कुमार ने बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, लेकिन किसी तरह का कोई लक्षण नहीं है. फिलहाल वह घर पर ही आइसोलेशन में हैं. कुछ दिनों पहले पार्टी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह की रैपिड किट से जांच की गयी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद उनके संपर्क में आये और ऐहतियातन करीब 150 लोगों ने अपनी जांच करायी. इनमें 75 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Exit mobile version