Darbhanga Rural Election Result 2020: दरभंगा ग्रामीण में राजद ने जदयू को 2141 मतों के अंतर से हराया

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 82 दरभंगा ग्रामीण सीट पर राजद के ललित यादव ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के फराज फातमी को 2141 मतों के अंतर से हरा दिया है. ललित यादव को कुल 64929 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे फराज फातमी को 62788 मत मिले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2020 11:59 PM

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 82 दरभंगा ग्रामीण सीट पर राजद के ललित यादव ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के फराज फातमी को 2141 मतों के अंतर से हरा दिया है. ललित यादव को कुल 64929 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे फराज फातमी को 62788 मत मिले.

दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन से जदयू ने डॉ फराज फातमी को, तो महागठबंधन ने इस सीट पर 2010 से लगातार जीत रहे राजद विधायक ललित कुमार यादव अपना प्रत्याशी चुना. वहीं, लोजपा ने प्रदीप कुमार ठाकुर को मौदान में उतारा था.

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में राजद के टिकट पर लड़े ललित कुमार यादव ने 70557 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे एचएएमएस के नौशाद अहमद को 36066 वोट मिले थे. हार और जीत का अंतर 34491 वोटों का था.

2010 के चुनाव में भी इस सीट से राजद के ललित कुमार यादव विधायक चुने गए थे. उन्होंने जदयू के अशरफ हुसैन को हराया था. जहां ललित कुमार यादव को 29776 मत मिले थे, वहीं अशरफ हुसैन ने 26100 वोट हासिल किये थे. यहां हार का अंतर 3676 वोटों का था.

Next Article

Exit mobile version