Dinara Election Result : आरजेडी के विजय हुए विजय, जदयू के जय रहे तीसरे नंबर पर

Dinara Election Result 2020: Dinara Vidhan Sabha Election Result 2020, Dinara Vidhan Sabha Chunav Result 2020, Dinara Assembly Election Result Time & Date

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2020 6:15 PM

Dinara Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: रोहतास जिले के दिनारा विधानसभा सीट क्रम संख्या 210 पर 28 Oct 2020 को पहले चरण में मतदान हुआ था. यहां से राजद के विजस कुमार मंडल ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा के राजेंद्र सिंह को 3731 मतों के अंतर से हरा दिया है. विजय को कुल 50387 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे राजेंद्र को 46656 मत मिले हैं.

2.96 लाख मतदातावाले दिनारा विधानसभा जिले का हॉट सीट था. यहां से इस बार 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जदयू इस बार भी राज्य के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री जयकुमार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था. वे 2010 व 2015 में से यहां चुनाव जीत चुके हैं.

वहीं भाजपा के कद्दावर नेता रहे व अब लोजपा के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह से फिर चुनावी दंगल में उतर लड़ाई को धार दे दिया था. राजेंद्र सिंह आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक के अलावा झारखंड भाजपा के संगठन मंत्री रह चुके हैं.

इस सीट पर 2015 में जेडीयू ने कब्जा जमाया था. जेडीयू के जयकुमार सिंह ने भाजपा के राजेंद्र प्रसाद सिंह को 2,691 वोटों से हराया था. जयकुमार सिंह पहली बार 2010 में यहां जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. 1990 बाद से दिनारा विधानसभा के चुनावी आंकड़े पर नजर डालें तो रामधनी सिंह यहां से सबसे अधिक बार चुनाव जीते हैं. यहां की जनता ने उन्हें 990 से लगातार चार बार विधायक बनाया है.

वह 1990 और 1995 में जनता दल के टिकट पर तो 2000 और फरवरी 2005 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर विधानसभा में पहुंचे थे. नवंबर 2005 में हुए चुनाव में रामधनी सिंह को बहुजन समाज पार्टी की सीता सुंदरी देवी के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. कांटे की टक्कर में रामधनी सिंह बसपा उम्मीदवार से महज 884 मतों के अंतर से हार गए थे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version