बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और आरजेडी के बीच सीधी टक्कर : तेजस्वी यादव, चुनाव में जेडीयू फैक्टर को राजद नेता ने नकारा
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में राजद की सीधी लड़ाई बीजेपी से है. जेडीयू और उसका नेतृत्व इस चुनाव में कोई फैक्टर नहीं है. कभी बीजेपी के कंधे पर, तो कभी राजद के कंधे का इस्तेमाल कर जेडीयू सत्ता हासिल करती आयी है. जनता इस बार उसको सबक सिखायेगी.
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में राजद की सीधी लड़ाई बीजेपी से है. जेडीयू और उसका नेतृत्व इस चुनाव में कोई फैक्टर नहीं है. कभी बीजेपी के कंधे पर, तो कभी राजद के कंधे का इस्तेमाल कर जेडीयू सत्ता हासिल करती आयी है. जनता इस बार उसको सबक सिखायेगी.
राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू को पिछले चुनाव में 101 में 70 सीटें लालू प्रसाद के साथ चुनाव लड़ने की वजह से मिली थीं. जबकि, हमारी पार्टी सबसे बड़ी थी. उन्होंने साफ किया कि इस बार जेडीयू की सीटों की संख्या पिछले समय की तुलना में न्यूनतम रहेंगी. उसे दो सीटें भी नहीं मिलेंगी.
जेडीयू और बीजेपी गठबंधन के पास उपलब्धियां नहीं हैं. इसलिए वे अक्सर आरजेडी कार्यकाल के समय के मुद्दे उछालते रहते हैं. जेडीयू अकेले कभी सत्ता में नहीं आ सकती है. तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू चिराग पासवान और एलजेपी को खत्म करने की राजनीति कर रहे हैं.
वर्चुअल रैली से पहले नेता प्रतिपक्ष ने बोला हमला
आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू नेता असल मुद्दों से जुड़े सवालों के जवाब देंगे. साथ ही उन्होंने कुछ सवाल उठाये हैं-
-
राजग कार्यकाल में बिहार में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन क्यों बढ़ता गया?
-
बिहार में बेरोजगारी दर 46.6% सबसे अधिक क्यों है?
-
नीति आयोग के सारे सूचकांकों पर बिहार साल दर साल क्यों पिछड़ता चला गया? इसका दोषी कौन?
-
जेडीयू-बीजेपी के कार्यकाल में 20 हजार करोड़ से अधिक राशि के 58 घोटाले क्यों हुए?
-
देश भर में दलितों पर सबसे ज्यादा क्राइम बिहार में हुए. क्यों?
-
केंद्र की विभिन्न रिपोर्ट में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर क्यों है?
-
तथाकथित 1.65 लाख करोड़ के पैकेज का योजनावार खर्च कितना और कहां हुआ?
-
पिछले पंद्रह सालों में रोजगार और उद्योग धंधे क्यों नहीं आये?
-
जेडीयू बताये कि 2013 और 2017 में जनादेश का अपमान क्यों किया