निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नियुक्त किए दो विशेष व्यय पर्यवेक्षक, प्रत्याशियों के खर्च पर रखेंगे नजर
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने भारतीय राजस्व सेवा के दो सेवानिवृत अधिकारियों सर्वश्री मधु महाजन और बी आर बालाकृष्णन को विशेष खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मधु महाराज 1982 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के रिटायर्ड अधिकारी है. जबकि, बी आर बालाकृष्णन 1983 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के रिटायर्ड अधिकारी हैं. दोनों अधिकारी बिहार चुनाव में प्रत्याशियों की ओर से होने वाले खर्च पर नजर रखेंगे.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने भारतीय राजस्व सेवा के दो सेवानिवृत अधिकारियों सर्वश्री मधु महाजन और बी आर बालाकृष्णन को विशेष खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मधु महाराज 1982 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के रिटायर्ड अधिकारी है. जबकि, बी आर बालाकृष्णन 1983 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के रिटायर्ड अधिकारी हैं. दोनों अधिकारी बिहार चुनाव में प्रत्याशियों की ओर से होने वाले खर्च पर नजर रखेंगे.
गौर हो कि बिहार में विधानसभा के लिए 28 अक्टूबर को पहला चरण का चुनाव होगा. वहीं, 3 नवंबर को दूसरे चरण और 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा. पहले चरण में 71, दूसरे चरण में 94, तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव होगा. 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
Upload By Samir Kumar