Loading election data...

Election in Bihar: बिहार के 12 जिलों में प्रमुख,उपमुखिया समेत इन पदों पर 26 अगस्त को होगा चुनाव

Election in Bihar राज्य के 12 जिलों में रिक्त पड़े उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख, उपसरपंच और उपमुखिया के पदों पर निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा शुक्रवार को कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2020 6:36 AM
an image

Election in Bihar, पटना : राज्य के 12 जिलों में रिक्त पड़े उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख, उपसरपंच और उपमुखिया के पदों पर निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा शुक्रवार को कर दी गयी. राज्य निर्वाचन आयोग ने इन 22 रिक्त पदों पर 26 अगस्त और 27 अगस्त को चुनाव कराने का निर्देश दिया है. सभी जिलों के निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि होनेवाले उपचुनाव से संबंधित सूचना निर्वाचित प्रतिनिधियों को 18 अगस्त तक दे दी जाये.

साथ ही कोविड -19 के तहत जारी दिशा- निर्देशों का पालन करते हुए उपचुनाव कराया जाये. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिन रिक्त पदों के लिए निर्वाचन की घोषणा की है उसमें सारण जिला के जिला पर्षद उपाध्यक्ष, सोनपुर पंचायत समिति के प्रमुख, दरियापुर पंचायत समिति के प्रमुख, दिघवारा पंचायत समिति के उपप्रमुख, लखीसराय जिला हलसी पंचायत समिति के प्रमुख एवं उपप्रमुख, रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड की ग्राम कचहरी सदोखर के उपसरपंच, ग्राम कचहरी परसियां के उपसरपंच, वैशाली जिला की पंचायत समिति वैशाली के प्रमुख, भागलपुर जिला के गौराडीह की ग्राम पंचायत खुटाहा के उपमुखिया, सुल्तानगंज प्रखंड की ग्राम पंचायत अकबरनगर के उपमुखिया आदि जगहों के पद का चुनाव शामिल हैं.

बिहार चुनाव में बुजुर्गों और कोरोना मरीजों को बड़ी सहूलियत

विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ नागरिक व कोरोना संक्रमित पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसके संबंध में जागरूकता के लिए उप विकास आयुक्त रिची पांडेय ने अभियान चलाने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय को दिया है. निर्वाचन संबंधी कार्यों को तीव्र गति देने के लिए गुरुवार को पटना जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान कोविड-19 को लेकर मतदाता शिक्षा व जागरूकता के लिए रणनीति तैयार की गयी. इसके तहत डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक्स व सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक जनसंपर्क करने की योजना बनायी गयी. बैठक में कम मतदान प्रशिक्षित वाले बूथों की पहचान कर वहां के लिए विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा स्वीप की नोडल पदाधिकारी भारती प्रियंबदा द्वारा प्रस्तुत की गयी.

Exit mobile version