बिहार में किसानों के बीच बैठक कर कृषि बिल की खासियत बताएगी भाजपा, किसान मोर्चा ने बैठक में लिया फैसला…
पटना: भाजपा किसान मोर्चा ने नये कृषि बिल के पक्ष में कैंपेन के साथ विरोधियों के बयानबाजी पर भी पलटवार शुरू कर दिया है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मोर्चा की आयोजित वर्चुअल बैठक में कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि विपक्ष किसानों को इस मुद्दे पर भ्रमित कर रहा है. यह बिल किसानों के हित के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
पटना: भाजपा किसान मोर्चा ने नये कृषि बिल के पक्ष में कैंपेन के साथ विरोधियों के बयानबाजी पर भी पलटवार शुरू कर दिया है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मोर्चा की आयोजित वर्चुअल बैठक में कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि विपक्ष किसानों को इस मुद्दे पर भ्रमित कर रहा है. यह बिल किसानों के हित के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
बताया महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी पहल
उन्होंने कहा कि किसान अब अपने उत्पादों को जब चाहें, जहां चाहे, जिसे चाहें, बेच सकते हैं. इससे किसानों को फसल की अच्छी कीमत मिलेगी. एक देश-एक बाजार की दिशा में यह बहुत ही महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी पहल है. उन्होंने मोर्चा के सभी सदस्यों से कहा कि वे गांव-गांव जाकर खासतौर से किसानों को इस बिल से जुड़े सभी फायदों के बारे में विस्तार से बतायें.
प्रशासन स्तर पर ही निपटारा विवादों का निपटारा
मंत्री ने कहा कि समझौता बिल-2020 के तहत किसान और ट्रेडर आपस में सीधे एग्रीमेंट कर मिनिमम प्राइस पहले तय कर लेंगे. इससे किसानों को नुकसान का खतरा नहीं है. फसल आने पर अगर भाव ज्यादा होता है, तो इसमें किसान को भी हिस्सेदारी मिलेगी. इसमें किसी तरह का विवाद होने पर मामला कोर्ट में नहीं जायेगा. बल्कि प्रशासन स्तर पर ही निपटारा होगा. इस दौरान कृषि मंत्री ने नारा भी दिया.
Also Read: Bihar School Reopen: बिहार में 28 सितंबर से खुल जाएंगे स्कूल, इन नियमों का पालन करके कक्षाएं हो सकेंगी संचालित…
जिला स्तर पर बैठक आयोजित करने का निर्णय
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कई प्रस्ताव रखे, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि नये कृषि विधेयक की खूबियों के बारे में सभी किसान साथियों को बतायें. इस दौरान हर जिला स्तर पर इसके लिए बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही राज्यसभा में उपसभापति के साथ किये गये दुर्व्यवहार पर भी निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. 25 सितंबर को भाजपा किसान मोर्चा पूरे राज्य में प्रेस वार्ता कर इस विधेयक के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देगी.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya