23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Chunav News 2020: जमुई जिले की सभी सीटों पर जमकर हुई वोटिंग, जानें हर विधानसभा का हाल…

Bihar Chunav 2020: जमुई के चारों विधानसभा क्षेत्र में पहले ही चरण में विधानसभा चुनाव का बुधवार को शांतिपूर्ण रहा. जमुई, चकाई, झाझा और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में हालांकि शुरुआती क्षण में मतदान का प्रतिशत कुछ खास देखने को नहीं मिला. लेकिन 12 बजे के बाद समय-समय के साथ-साथ मतदान के प्रतिशत में उछाल आने लगा. देखते ही देखते 240- सिकंदरा सुरक्षित 55 प्रतिशत, 241- जमुई में 60 प्रतिशत, 242-झाझा में 62 प्रतिशत जबकि 243-चकाई विधानसभा में 62 प्रतिशत मतदान हुआ.

Bihar Chunav 2020, News Update: जमुई के चारों विधानसभा क्षेत्र में पहले ही चरण में विधानसभा चुनाव का बुधवार को शांतिपूर्ण रहा. जमुई, चकाई, झाझा और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में हालांकि शुरुआती क्षण में मतदान का प्रतिशत कुछ खास देखने को नहीं मिला. लेकिन 12 बजे के बाद समय-समय के साथ-साथ मतदान के प्रतिशत में उछाल आने लगा. देखते ही देखते 240- सिकंदरा सुरक्षित 55 प्रतिशत, 241- जमुई में 60 प्रतिशत, 242-झाझा में 62 प्रतिशत जबकि 243-चकाई विधानसभा में 62 प्रतिशत मतदान हुआ. Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

बढ़ते मतदान प्रतिशत को देखते हुए मतदाताओं में काफी उत्साह

बढ़ते मतदान प्रतिशत को देखते हुए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था. चकाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनो प्रखंड में मतदाताओं ने दोपहर तक जम कर मतदान किया. प्रखंड मुख्यालय सहित पूर्वी भाग के लगभग दो दर्जन मतदान केंद्रों पर दोपहर 1 बजे तक 58 प्रतिशत से अधिक मतदान हो गया था. लखनकियारी स्थित दो मतदान केंद्र 57 और 57 क पर तो दोपहर डेढ़ बजे तक सर्वाधिक 75 व 77 प्रतिशत तक मतदान हो गया था.

जमुई विधानसभा क्षेत्र के 12 मतदान केंद्रों पर वीवीपैट में तकनीकी खराबी

प्रखंड मुख्यालय के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो में बनाये गये आदर्श मतदान केंद्र व सखी मतदान केंद्र संख्या क्रमशः 19 व 19 क के अलावे यहां स्थित अन्य दो मतदान केंद्र 20 व 20 क पर प्रथम दो घंटे में 9 बजे पूर्वाह्न तक लगभग 20 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दोपहर 1 बजे तक इन चारों मतदान केंद्र पर औसतन 55 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं जमुई विधानसभा क्षेत्र के 12 मतदान केंद्रों पर वीवीपैट में तकनीकी खराबी के कारण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मतदान के पूर्व निर्धारित समय में तीन घंटे की बढ़ोतरी कर दी गयी है.

Also Read: Bihar Election News: 71 सीटों पर 54.01 फीसदी मतदान, जानिए क्या कहते हैं बिहार में पहले चरण के वोटिंग ट्रेंड
संध्या सात बजे तक वोट डाला गया

जानकारी देते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जहां विलंब से मतदान शुरू हुआ वहां समय को बढ़ाते हुए संध्या सात बजे तक वोट डाला जायेगा. उधर, सिकंदरा मतदान को लेकर प्रखंड के 52 मतदान केंद्रों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया था. वहीं 96 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया था.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें