गया टाउन विधानसभा सीट बिहार के मगध क्षेत्र का हिस्सा है. इस सीट पर पहले चरण में बुधवार, 28 अक्टूबर, 2020 को मतदान करवाया गया था. गया विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कंग्रेस ने ओंकार नाथ को टिकट दिया थे. भाजपा ने प्रेम कुमार को मैदान में उतारा है.इसके साथ ही कुल 27 उम्मीदवार मैदान में थे. इस साल कुल वोटरों की संख्या 2,481,72 थी, जिसमें 1,31,056 पुरूष थे और 1,17,095 महिलाएं थी. गया टाउन का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 230 है. चुनाव का फैसला आ चुका है जिसमें भाजपा के प्रेम कुमार विजयी हुए हैं, जिन्होंने कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ को 6474 वोट से हराया है.
वर्ष 2015 के चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रेम कुमार ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 51.8 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी तीसरे, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उम्मीदवार चौथे तथा निर्दलीय प्रत्याशी पांचवें पायदान पर रहा था. इस चुनाव के दौरान 0.5 फीसदी मतदाताओं ने NOTA, यानी ‘इनमें से कोई नहीं’, का विकल्प चुना था.
वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 2,14,000 मतदाताओं में से 48.0 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था. उस समय कुल वैध मतों में से 53.9 फीसदी वोट हासिल कर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रेम कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) उम्मीदवार जलालुद्दीन अंसारी को पराजित किया था, जिन्हें 26.4 प्रतिशत मत मिले थे.