Bihar News: बिहार को लोगों के लिए एक अच्छी खबर आयी है. राजधानी पटना को जाम से जल्द राहत मिलने वाली है. कोइलवर पुल, एम्स-दीघा एलिवेटेड पुल एवं एक्जीविशन रोड लिंक पुल को ट्रायल बेसिस पर गुरुवार को खोल दिया गया. इसके अलावा आर ब्लॉक-दीघा फोरलेन सड़क भी जल्द चालू हो जायेगी. इस बात की जानकारी पथ निर्माण सहित कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने गुरूवार को दी.
राज्य के तीन महत्वपूर्ण पुलों को आवागमन के लिए ट्रायल बेसिस पर गुरुवार को खोल दिया गया। इसमें छह लेन वाले कोइलवर पुल, एम्स-दीघा एलिवेटेड पुल एवं एक्जीविशन रोड लिंक पुल शामिल हैं कोइलवार पुल पर ट्रायल के तौर पर परिचालन शुरू किया गया है।10 दिसंबर को इसका विधिवत उद्घाटन किया जायेगा।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) November 19, 2020
बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के तीन महत्वपूर्ण पुलों को आवागमन के लिए ट्रायल बेसिस पर गुरुवार को खोल दिया गया. इसमें छह लेन वाले कोइलवर पुल, एम्स-दीघा एलिवेटेड पुल एवं एक्जीविशन रोड लिंक पुल शामिल हैं कोइलवार पुल पर ट्रायल के तौर पर परिचालन शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को इन पुलों का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा.
बता दें कि सोन नद पर कोइलवर में नये सिक्स लेन पुल का तीन लेन वाला एक हिस्सा बनने के बाद इस पर सात दिनों का ट्रायल रन को शुरू हो गया.इस पुल को आरा से पटना की तरफ जाने वाली सभी तरह की गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है. सोन नद पर कोइलवर में अंग्रेजों ने 1862 में अब्दुल बारी पुल बनाया था. इसके ऊपरी लेन से अब तक ट्रेन और नीचे चारपहिया वाहन गुजरते हैं. इस पुल की लंबाई 1440 मीटर है.