20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया के ‘हॉट केक’ हैं गुप्तेश्वर पांडेय, लालू परिवार के सदस्यों समेत कई पार्टियों और नेताओं से आगे निकले पूर्व डीजीपी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले ही जीत के लिए सूबे में सियासी गणित बैठाने की कवायद में सभी पार्टियां जुट गयी हैं. कोरोना संक्रमण काल के दौरान बिहार में चुनाव हो रहा है. चुनाव में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश चुनाव आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है. चुनावी सभाओं में 100 से ज्यादा लोगों के जुटने पर भी मनाही है. ऐसे में विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभा सकती है.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले ही जीत के लिए सूबे में सियासी गणित बैठाने की कवायद में सभी पार्टियां जुट गयी हैं. कोरोना संक्रमण काल के दौरान बिहार में चुनाव हो रहा है. चुनाव में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश चुनाव आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है. चुनावी सभाओं में 100 से ज्यादा लोगों के जुटने पर भी मनाही है. ऐसे में विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभा सकती है.

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेने के बाद वह राजनीतिक पार्टियों के ‘हॉट केक’ साबित हो सकते हैं. हालांकि, गुप्तेश्वर पांडेय ने अभी तक किसी पार्टी में शामिल होने का एलान नहीं किया है. लेकिन, सोशल मीडिया में उनके फॉलोवर की संख्या चुनावी गणित बिगाड़ने में अहम साबित हो सकती है. गुप्तेश्वर पांडेय सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहते हैं. उनके ट्विटर अकाउंट पर 261.4K फॉलोवर हैं. जबकि, फेसबुक पर उनसे छह लाख से ज्यादा 641,259 लोग जुड़े हैं.

सोशल मीडिया के फॉलोवरों की तुलना करें तो गुप्तेश्वर पांडेय के ट्विटर और फेसबुक पर फॉलोवरों की संख्या ना सिर्फ केंद्रीय मंत्रियों, बिहार सरकार के मंत्रियों, पार्टियों के बड़े नेताओं से ज्यादा हैं, बल्कि उनके फॉलोवरों की संख्या कई पार्टियों से भी ज्यादा हैं. इनमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के कई सदस्य भी शामिल हैं. इनमें उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पार्टी आरएलएसपी, मुकेश सहनी और उनकी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी और उनके नेता, भाकपा-माले और उनके नेता, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उनके नेता, भीम आर्मी और उनके नेता समेत कई शामिल हैं. यही नहीं, एलजेपी नेता चिराग पासवान के फॉलोवरों की संख्या भी गुप्तेश्वर पांडेय से कम है.

ट्विटर पर बीजेपी के कई नेताओं से आगे हैं गुप्तेश्वर पांडेय

गुप्तेश्वर पांडेय बीजेपी के कई नेताओं से ट्विटर पर आगे हैं. ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के 239.8K, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के 84.3K, पाटलिपुत्रा से सांसद रामकृपाल यादव के 142.4K, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के 6424, विधायक नितिन नवीन के 24.9K, दरभंगा से सांसद गोपाल जी ठाकुर के 15.4K, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के 5955,प्रवक्ता निखिल आनंद के 3624, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार के 67.4K,बिहार सरकार में मंत्री नंदकिशोर यादव के 244.4K, विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू के 17.6K फॉलोवर हैं. यही नहीं, भोजपुरी अभिनेता व बीजेपी के गोरखपुर के सांसद रविकिशन के भी 233.6K फॉलोवर हैं.

कई जेडीयू के नेताओं को काफी पीछे छोड़ चुके हैं गुप्तेश्वर पांडेय

जनता दल यूनाइटेड के ट्विटर पर 35.9K फॉलोवर हैं. वहीं, राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के 12.1K, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के 33.2K,प्रवक्ता संजय सिंह के 11.3K, अजय आलोक के 139K, बिहार सरकार के मंत्री डॉ अशोक चौधरी के 125.1K, लालू प्रसाद यादव के समधि चंद्रिका राय के मात्र 242 फॉलोवर हैं. इन सभी को सोशल मीडिया पर गुप्तेश्वर पांडेय काफी पीछे छोड़ चुके हैं.

राबड़ी देवी समेत कई पार्टी नेताओं से ज्यादा हैं पूर्व डीजीपी के फॉलोवर

जेडीयू छोड़ कर आरजेडी में शामिल होनेवाले श्याम रजक के मात्र 5242 फॉलोवर हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के ट्विटर पर 128K फॉलोवर हैं. राज्यसभा सांसद व लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के 218.5K, लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी यादव के 35K, रोहिणी आचार्या के 7896 और हेमा यादव के 4687 फॉलोवर हैं. जबकि, शिवानंद तिवारी के 1470, पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव के 15.9K, विधायक शक्ति सिंह यादव के 13.5K और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा के 249.7K फॉलोवर हैं.

बिहार कांग्रेस और नेताओं से काफी ज्यादा हैं पूर्व डीजीपी के फॉलोवर

बिहार कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ‘आईएनसी बिहार’ पर 25.6K फॉलोवर हैं. वहीं, शक्ति सिंह गोहिल के 198.3K, कीर्ति आजाद के 131.7K, मीरा कुमार के 59.9K, डॉ मदन मोहन झा के 28.8K, प्रेमचंद्र मिश्रा के 19.2K, बिहार प्रभारी वीरेंद्र राठौड़ के 11K, राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के 10.4K, कौकब कादरी के 2031, कार्यकारी अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह धीरज के 1124 और कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह के 865 फॉलोवर हैं.

कई पार्टियों और उनके नेताओं से ज्यादा है गुप्तेश्वर पांडेय के चाहनेवाले

बिहार की अन्य पार्टियों और उनके नेताओं के फॉलोवरों की संख्या गुप्तेश्वर पांडेय के फॉलोवरों से काफी कम हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम एलजेपी के चिराग पासवान का है. एलजेपी नेता चिराग पासवान के 208.9K फॉलोवर हैं. वहीं, आरएलएसपी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा के 86.6K फॉलोवर हैं, जबकि आरएलएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी के 427 और आरएलएसपी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद के 7454 फॉलोवर हैं. भाकपा माले के दीपंकर के 26.2K, विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी के 7028, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के 8348, यूनाईटेड डेमोक्रेटिक अलायंस के मुखिया यशवंत सिन्हा के 176K और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के 209.3K फॉलोवर हैं.

फेसबुक पर भी जलवा बरकरार, बीजेपी के कई नेताओं को पीछे छोड़ा

सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी गुप्तेश्वर पांडेय का जलवा बरकरार है. वह फेसबुक पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. गुप्तेश्वर पांडेय से फेसबुक पर 641,259 लोग जुड़े हैं. बीजेपी नेता रामकृपाल यादव के फेसबुक पर 252,583 फॉलोवर हैं. वहीं, सीपी ठाकुर से 38,529, नितिन नबीन से 58,439, गोपाल जी ठाकुर से 55,380, विवेक ठाकुर से 8,392, निखिल आनंद से 4,578, डॉ प्रेम कुमार से 264,360, अश्विनी चौबे से 165,922, नीरज कुमार सिंह बबलू से 7,812 लोग जुड़े हैं. वहीं, भोजपुरी अभिनेता व गोरखपुर से सांसद रविकिशन के भी 331,274 फॉलोवरों की संख्या गुप्तेश्वर पांडेय से काफी कम है.

राबड़ी देवी समेत कई आरजेडी नेताओं से आगे हैं पूर्व डीजीपी

फेसबुक पर भी गुप्तेश्वर पांडेय पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 126,531 फॉलोवरों से काफी आगे हैं. वहीं, मनोज कुमार झा के 11,327, मीसा भारती 608,170, श्याम रजक 33,437, रोहिणी आचार्या 63,982, जय प्रकाश नारायण यादव 52,367 और शक्ति सिंह यादव 14,976 लोगों से फेसबुक पर जुड़े हैं.

जेडीयू और उनके कई नेता काफी पीछे

जेडीयू के फेसबुक पेज पर 155,981 लोग जुड़े हैं. वहीं, आरसीपी सिंह से 49,572, संजय कुमार झा से 71,606, संजय सिंह से 10,716, अजय आलोक से 1,495, डॉ अशोक चौधरी से 120,086 और लालू प्रसाद यादव के समधि चंद्रिका राय से 18,225 लोग फेसबुक पर जुड़े हैं.

कांग्रेस नेता भी लोगों को जोड़ने में पिछड़े

बिहार कांग्रेस के फेसबुक पेज से 155,988 लोग जुड‍़े हैं. वहीं, सदानंद सिंह से 4,426, कौकब कादरी से 5,231, प्रेमचंद्र मिश्रा से 12,264, शक्ति सिंह गोहिल से 375,296, मदन मोहन झा से 25,699, कीर्ति आजाद से 109,798, मीरा कुमार से 21,691 और डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह से 281,024 लोग ही जुड़े हैं.

एलजेपी, भाकपा-माले समेत कई बड़े नेताओं को पीछे छोड़ा

गुप्तेश्वर पांडेय एलजेपी, भाकपा-माले, विकासशील इंसान पार्टी, आरएलएसपी, भीम आर्मी समेत कई पार्टियों और उनके नेताओं से जुड़े लोगों की संख्या को काफी पीछे छोड़ चुके हैं. इनमें भी सबसे बड़ा नाम एलजेपी के चिराग पासवान हैं. चिराग पासवान से फेसबुक पेज पर 222,446 लोग जुड़े हैं. वहीं, भाकपा-माले के पेज से 35306, दीपंकर से 3,326, मुकेश सहनी से 66,664, उपेंद्र कुशवाहा से 109,202 और चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण से 40,932 लोग फेसबुक पेज से जुड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें