Gurua Election Result 2020: राजद के विनय यादव ने फहराया जीत का परचम, भाजपा के राजीव नंदन को मिली शिकस्त
Gurua Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: गुरूआ विधानसभा सीट बिहार के मगध क्षेत्र का हिस्सा है. बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम इस सीट पर प हले चरण में बुधवार, 28 अक्टूबर, 2020 को मतदान करवाया गया था. इस वर्ष इस क्षेत्र से भाजपा के राजीव नंदन दांगी, राजद के विनय यादव चुनाव के मैदान में हैं. इस साल इस क्षेत्र के कुल वोटरों की संख्या 2,60,281 है, जिसमें से 1,38,745 पुरुष और 1,21,527 महिलाएं हैं. गुरूआ का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 225 है. चुनाव का फैसला आ चुका है जिसमें राजद के विनय यादव विजयी हुए हैं, जिन्होंने भाजपा के राजीव नंदन दांगी को 10035 वोटों से हराया है.
गुरुआ विधानसभा सीट बिहार के मगध क्षेत्र का हिस्सा है.बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम इस सीट परप हले चरण में बुधवार, 28 अक्टूबर, 2020 को मतदान करवाया गया था. इस वर्ष इस वर्ष इस क्षेत्र से भाजपा के राजीव नंदन दांगी, राजद के विनय यादव चुनाव के मैदान में हैं. इस साल इस क्षेत्र के कुल वोटरों की संख्या 2,60,281 है, जिसमें से 1,38,745 पुरुष और 1,21,527 महिलाएं हैं. गुरूआ का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 225 है. चुनाव का फैसला आ चुका है जिसमें राजद के विनय यादव विजयी हुए हैं, जिन्होंने भाजपा के राजीव नंदन दांगी को 10035 वोटों से हराया है.
वर्ष 2015 के चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राजीव नंदन ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 39.3 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. गुरुआ विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर जनता दल (यूनाइटेड) के रामचंद्र प्रसाद सिंह रहे थे जिन्हें 4,99,65 वोट मिले थे.
वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 2,21,000 मतदाताओं में से 54.5 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था. उस समय कुल वैध मतों में से 38.8 फीसदी वोट हासिल कर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार बिंदेश्वर प्रसाद यादव को पराजित किया था, जिन्हें 29.3 प्रतिशत मत मिले थे.