Loading election data...

Harlakhi Election Result 2020: JDU के सुधांशु शेखर लगातार दूसरी बार जीते, लेफ्ट के राम नरेश पांडेय हारे, जानें किसे कितने वोट मिले

Harlakhi Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 31 हरलाखी सीट पर जेडीयू के सुधांशु शेखर ने एक बार जीत हासिल कर ली है. सुधांशु शेखर को 60 हजार से ज्यादा वोट मिले. वहीं, महागठबंधन की ओर से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार राम नरेश पांडेय को 42800 वोट ही प्राप्त हो सके. इस तरह वो इस सीट पर दूसरे स्थान पर रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2020 1:14 PM

Harlakhi Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 31 हरलाखी सीट पर जेडीयू के सुधांशु शेखर ने एक बार जीत हासिल कर ली है. सुधांशु शेखर को 60 हजार से ज्यादा वोट मिले. वहीं, महागठबंधन की ओर से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार राम नरेश पांडेय को 42800 वोट ही प्राप्त हो सके. इस तरह वो इस सीट पर दूसरे स्थान पर रहे.

हरलाखी विधानसभा सीट पर जेडीयू ने सुधांशु शेखर को टिकट दिया था. वहीं, भाकपा ने राम नरेश पांडेय पर अपना दांव खेला था. लोजपा से विकास कुमार मिश्र और रालोसपा से संतोष कुमार सिंह चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे थे.

पिछले चुनावों की बात करें, तो पिछले विधानसभा चुनाव में रालोसपा के टिकट पर चुनाव लड़नेवाले सुधांशु शेखर ने 62434 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के मोहम्मद शब्बीर को 43784 वोट मिले थे.

2010 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड का इस सीट पर कब्जा था. इस सीट से शालिग्राम यादव विधायक चुने गए थे. उन्होंने सीपीआई के राम नरेश पांडेय को पटखनी दी थी. शालिग्राम यादव ने 30281 मत प्राप्त किये थे, वहीं रामनरेश पांडे ने 23622 मत.

Next Article

Exit mobile version