19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hayaghat Election Result 2020: लोकतंत्र के आंगन हायाघाट में भाजपा ने राजद को हराया

Hayaghat Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 84 हायाघाट सीट पर भाजपा के रामचंद्र प्रसाद ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के भोला यादव को 10420 मतों के अंतर से हरा दिया है. रामचंद्र प्रसाद को कुल 66928 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे भोला यादव को 56508 मत मिले.

Hayaghat Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 84 हायाघाट सीट पर भाजपा के रामचंद्र प्रसाद ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के भोला यादव को 10420 मतों के अंतर से हरा दिया है. रामचंद्र प्रसाद को कुल 66928 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे भोला यादव को 56508 मत मिले.

हायाघाट विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा ने रामचंद्र साह को, तो राजद ने भोला यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था. क्षेत्र से निर्दलीय लड़ रहे एक मजबूत उम्मीदवार रवींद्रनाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह पर हाल ही में जानलेवा हमला हो चुका है.

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जदयू के टिकट पर लड़े अमर नाथ गामी ने 65677 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे लोजपा के रमेश चौधरी को 32446 वोट मिले थे. हार और जीत का अंतर 33231 वोटों का था.

2010 के चुनाव में भी इस सीट से भाजपा के अमर नाथ गामी विधायक चुने गए थे. उन्होंने लोजपा के डॉ शाहनवाज अहमद कैफी को हराया था. जहां अमर नाथ गामी को 32023 मत मिले थे, वहीं डॉ शहनवाज अहमद कैफी ने 25998 वोट हासिल किये थे. यहां हार का अंतर 6025 वोटों का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें