गया : अनलॉक के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. लेकिन, कोविड-19 के कारण अबतक परिचालन सामान्य नहीं हो सका है. इसलिए यात्री पहले ट्रेनों की जानकारी लें, तब टिकट की खरीदारी करें.
रेलवे द्वारा पर्व को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनें भी चलायी गयी हैं. लेकिन, 30 नवंबर तक ही कई ट्रेनों का परिचालन करने का आदेश दिया गया है. 30 नवंबर के बाद ट्रेनों का परिचालन होगा या नहीं इसका निर्णय रेलवे बोर्ड लेगा.
फिलहाल 30 नवंबर तक ही ट्रेनों का परिचालन करना है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महाबोधि एक्सप्रेस व गया-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों के परिचालन की तिथि 30 नवंबर तक ही है. अगला आदेश आने के बाद परिचालन किया जायेगा.
-
1. 02397/02398 गया- गयी दिल्ली-गया स्पेशल – 02397 गया-नयी दिल्ली स्पेशल गया से 30 नवंबर तक प्रतिदिन गया रेलवे स्टेशन से खुलेगी. जबकि 02398 नयी दिल्ली-गया स्पेशल एक दिसंबर तक नयी दिल्ली से खुलेगी.
-
2.02389/02390 गया-चेन्नई एग्मोर-गया स्पेशल – 02389 गया- चेन्नई एग्मोर स्पेशल गया से 29 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को तथा 02390 चेन्नई एग्मोर-गया स्पेशल एक दिसंबर तक ई एग्मोर से खुलेगी.
-
3.08623/08624 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर पूजा स्पेशल:यह स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 08623 इस्लामपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन एक दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी.
-
4.08625/08626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट पूजा स्पेशल: 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट पूजा 30 नवंबर तक चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया पूजा स्पेशल एक दिसंबर तक चलेगी.
-
5.03329 धनबाद-पटना पूजा स्पेशल: यह पूजा स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक चलेगी. वहीं 03330 पटना-धनबाद स्पेशल ट्रेन एक दिसंबर तक चलेगी.
-
6. 02363 पटना-रांची पूजा स्पेशल: यह पूजा स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक चलेगी. वहीं 02364 रांची-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन भी 30 नवंबर तक चलेगी.
-
03305 धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन : अगले आदेश तक यह ट्रेन चलेगी. यह धनबाद से 06.00 बजे खुल कर 10.05 बजे गया पहुंचेगी. वहीं 03306 गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक गया से 17.35 बजे खुल कर 21.45 बजे धनबाद पहुंचेगी.
-
03356 गया-किऊल मेमू स्पेशल ट्रेन : अगले आदेश तक यह मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह गया से 06.50 बजे खुल कर 12.20 बजे किऊल पहुंचेगी. वहीं 03355 किऊल-गया मेमू स्पेशल ट्रेन किऊल से 13़.00 बजे खुलकर 18.25 बजे गया पहुंचेगी.
Posted by Ashish Jha