20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही देवघर के सीमावर्ती इलाकों में सघन छापेमारी

बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही देवघर जिला के सीमावर्ती इलाकों में सघन छापामारी अभियान शुरू कर दिया गया. जैसे ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा की, देवघर के उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने और सीमावर्ती क्षेत्रों में भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ सघन छापेमारी करने के निर्देश दिये.

देवघर : बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही देवघर जिला के सीमावर्ती इलाकों में सघन छापामारी अभियान शुरू कर दिया गया. जैसे ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा की, देवघर के उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने और सीमावर्ती क्षेत्रों में भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ सघन छापेमारी करने के निर्देश दिये.

झारखंड में देवघर के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बिहार चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता को देखते हुए विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसी बैठक में इस आशय के निर्देश दिये गये.

श्री सिंह ने बिहार चुनाव में कानून-व्यवस्था कायम करने में सहयोग के लिए सघन छापेमारी अभियान के साथ चिह्नित जांच चौकियों पर तीन पालियों में अधिकारियों व पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया.

Also Read: भोजन की कीमत : एनर्जी फूड से दोगुना महंगे हैं न्यूट्रिशस फूड, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में रिसर्च की रिपोर्ट

इतना ही नहीं, बैठक में उपायुक्त ने झारखंड से बिहार आवागमन करने वाले वाहनों की विशेष सतर्कता के साथ सघन जांच करने के निर्देश दिये, जिससे किसी भी प्रकार के अवैध समान, शराब, पैसा एवं आपत्तिजनक वस्तुओं के आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक लगायी जा सके.

साथ हीं जमुई और बांका जिला प्रशासन द्वारा बिहार चुनाव में उपयोग हेतु वाहनों की मांग के आलोक में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित जिलों के परिवहन अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उचित व आवश्यक कार्रवाई करें.

Also Read: KYC अपडेट कराने का मैसेज आया, फोन करते ही लुट गये गुजरात के वकील बाबू, निकला जामताड़ा कनेक्शन

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें