Loading election data...

Kusheshwar Asthan Election Result 2020: कुशेश्वरस्थान में जदयू ने कांग्रेस को हराया

Kusheshwar Asthan Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 78 कुशेश्वरस्थान (एससी) सीट पर जदयू के शशिभूषण हजारी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार को 7376 मतों के अंतर से हरा दिया है. शशिभूषण हजारी को कुल 53952 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे डॉ अशोक कुमार को 46576 मत मिले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2020 11:16 PM

Kusheshwar Asthan Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 78 कुशेश्वरस्थान (एससी) सीट पर जदयू के शशिभूषण हजारी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार को 7376 मतों के अंतर से हरा दिया है. शशिभूषण हजारी को कुल 53952 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे डॉ अशोक कुमार को 46576 मत मिले.

कुशेश्वरस्थान (एससी) विधानसभा सीट पर जदयू ने शशिभूषण हजारी को अपना कैंडिडेट बनाया था. वहीं, महागठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार डाॅ अशोक कुमार चुनावी मैदान में थे. लोजपा से पूनम कुमारी और रालोसपा से लक्ष्मी पासवान उम्मीदवार थीं.

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जदयू के टिकट पर लड़े शशि भूषण हजारी ने 50062 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे लोजपा के धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान को 30212 वोट मिले थे. हार का अंतर 19850 वोटों का था.

2010 के चुनाव में भी इस सीट से भाजपा के शशि भूषण हजारी विधायक चुने गए थे. उन्होंने लोजपा के रामचंद्र पासवान को हराया था. जहां शशि भूषण हजारी को 28576 मत मिले थे, वहीं रामचंद्र पासवान ने 23064 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 5512 वोटों का था.

Next Article

Exit mobile version