Lakhisarai Election Result 2020: बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने लगातार चौथी बार लखीसराय से दर्ज की जीत, कांग्रेस के अमरेश को 10 हजार से अधिक वोटों से हराया
Lakhisarai Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने लगातार चौथी बार लखीसराय से दर्ज की जीत, कांग्रेस के अमरेश को 10 हजार से अधिक वोटों से हराया
Lakhisarai Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक एवं सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhan Sabha Election 2020) में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अमरेश कुमार अनीष को पराजित करके जीत का चौका लगा दिया है. लखीसराय जिला (Lakhisarai District) की लखीसराय विधानसभा सीट (Lakhisarai Assembly Seat) (निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 168) पर उन्होंने अमरेश को 10483 मतों से हरा दिया. पिछली बार वह इसी सीट पर 6556 मतों से जीते थे.
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा को कुल 74212 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के अमरेश कुमार अनीष को 63729 वोट मिले. तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी फुलैना सिंह रहे. इन दोनों उम्मीदवारों के अलावा कोई भी प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाया. इस सीट पर 18 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे. यहां 1.6 फीसदी लोगों ने इनमें से किसी को नहीं (NOTA) का विकल्प भी चुना.
यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने भाजपा के विजय कुमार सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया था, तो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन ने कांग्रेस के अमरेश्नी अनिश को मैदान में उतारा. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने यहां अपना कोई उम्मीदवार नहीं दिया था.
वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जब लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की पार्टी राजद और जदयू मिलकर लड़ी थी, तब यहां भाजपा के वर्तमान विधायक विजय कुमार सिन्हा ने जदयू उम्मीदवार रामानंद मंडल को साढ़े 6 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित कर दिया था. विजय कुमार सिन्हा को तब 75,901 वोट हासिल हुए थे, जबकि रामानंद मंडल को 69,345 मत मिले थे.
वर्ष 2010 के चुनाव में विजय कुमार सिन्हा ने राजद के फुलैना सिंह को करीब 60 हजार के विशाल अंतर से पराजित किया था. भाजपा-जदयू गठबंधन के प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा को तब 78,457 वोट मिले थे, जबकि क्षेत्र के निवर्तमान विधायक फुलैना सिंह को सिर्फ 18,837 मत ही मिल पाये थे.
इससे पहले, वर्ष 2005 के चुनावों में विजय कुमार सिन्हा राजद के फुलैना सिंह से मामूली अंतर से हार गये थे. जीत-हार का अंतर 80 वोट का था. इस चुनाव में फुलैना सिंह को 41,448 वोट मिले थे, जबकि विजय कुमार सिन्हा 41,368 वोट पाकर पराजित हो गये थे.
Also Read: Gopalpur Election Result 2020: भागलपुर की गोपालपुर विधानसभा सीट पर जदयू के गोपाल मंडल ने लगाया चौका, सड़क पर शुरू हुआ जश्न
Also Read: bhagalpur, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: कहलगांव में कांग्रेस पर भाजपा की निर्णायक बढ़त, 24973 वोट से आगे चल रहे पवन यादव
Posted By : Mithilesh Jha