‘गुजरात के दंगे वाले सीएम’- लालू यादव के करीबी अब्दुल बारी सिद्दकी ने पीएम मोदी को लेकर दिया विवादित बयान
Abdul Bari Siddiqui news, Bihar chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले राजद नेता और लालू यादव के करीबी अब्दुल बारी सिद्दकी ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. सिद्दकी ने पीएम मोदी को दंगाई सीएम कहा है. सिद्दकी के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में सरगर्मी तेज हो गई है.
Bihar Chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले राजद नेता और लालू यादव के करीबी अब्दुल बारी सिद्दकी (Abdul Bari Siddiqui) ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. सिद्दकी ने पीएम मोदी को दंगाई सीएम कहा है. सिद्दकी के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में सरगर्मी तेज हो गई है.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार राजद के सीनियर नेता अब्दुल्ल बारी सिद्दकी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी को लग ही नहीं रहा है कि वो एक राज्य के दंगाई सीएम नहीं देश के पीएम हैं. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले सिद्दकी के इस बयान पर राजनीतिक गर्मी बढ़ सकती है.
#Breaking | RJD's @abarisiddiqui makes 'dangewala' barb at PM @NarendraModi while campaigning for phase 3 polls.
Shyam with details. | #Nov10WithTimesNow pic.twitter.com/hnJf0rxzpg
— TIMES NOW (@TimesNow) November 6, 2020
कौन है अब्दुल बारी सिद्दकी- अब्दुल बारी सिद्दकी राजद के वरिष्ठ नेता हैं और लालू यादव के करीबी माने जाते हैं. सिद्दकी नीतीश और तेजस्वी की सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं. सिद्दकी 2020 के चुनाव में दरभंगा के केवटी से चुनाव लड़ रहे हैं.
Posted By : Avinish Kumar mishra