Laukaha Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 40 लौकहा सीट पर जदयू के लक्ष्मेश्वर राय और राजद के भरत भूषण मंडल के बीच मुकाबला रहा. 2015 में जदयू के लक्ष्मेश्वर राय ने जीत दर्ज की थी. मतगणना में राजद के भरत भूषण मंडल विजयी घोषित किए गए. भरत भूषण को 77759 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू लक्ष्मेश्वर राय को 68288 मतों से संतोष करना पड़ा.
लौकहा विधानसभा सीट पर जदयू ने लक्ष्मेश्वर राय को टिकट दिया था. वहीं, राजद ने भरत भूषण मंडल को, लोजपा ने प्रमोद कुमार प्रियदर्शी को, जाप ने ललित कुमार महतो को प्रत्याशी बनाया था.
पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जदयू के टिकट पर लड़े लक्ष्मेश्वर राय ने 79971 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के प्रमोद कुमार प्रियदर्शी को 56183 वोट मिले थे.
2010 के चुनाव में इस सीट से जदयू के हरि प्रसाद विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के चितरंजन को हराया था. जहां हरि प्रसाद को 47849 मत मिले थे, वहीं चितरंजन ने 30283 वोट हासिल किये थे.