Lauriya Chunav Result 2020: पश्चिमी चंपारण की लौरिया सीट बीजेपी के विनय बिहारी ने राजद के रणकौशल सिंह को हरा दिया है. वोटों की गिनती फाइनल होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विजयी जुलूस निकाला.
पश्चिमी चंपारण की लौरिया सीट इस बार बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. लौरिया सीट पर सीटिंग विधायक विनय बिहारी बीजेपी की ओर से मैदान में है. वहीं राजद ने यहां पर अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है. Bihar Election Result 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये Prabhat Khabar पर.
पिछले चुनाव में बीजेपी के विनय बिहारी ने राजद के रणकौशल सिंह को हराया था. इस चुनाव में विनय बिहारी को 57351 वोट मिला था, जबकि रणकौशल सिंह को 37 हजार वोट मिला था. इस चुनाव में राजद जदयू और कांंग्रेस मिलकर चुनाव लड़ी थी.
2010 में विनय बिहारी ने निर्दलीय चुनाव जीता था. विनय बिहारी को इस चुनाव में 38 हजार वोट प्राप्त हुए थे, जबकि जदयू के प्रदीप सिंह को 27° हजार वोट मिले थे.