Mahua Election Result 2020: महुआ पर राजद का कब्जा, मुकेश कुमार ने JDU के आसमा परवीन को हराया

Mahua Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट क्रम संख्या 126 पर 07 Nov 2020, शनिवार को तीसरे चरण में मतदान हुआ था. महुआ से राजद प्रत्याशी मुकेश कुमार रौशन लगभग 9 हज़ार वोट से जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आसमा परवीन को 9 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हरा दिया है. मुकेश कुमार रौशन को कुल 46852 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे आसमा परवीन को 38205 मत मिले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2020 10:20 PM

Mahua Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates:वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट क्रम संख्या 126 पर 07 Nov 2020, शनिवार को तीसरे चरण में मतदान हुआ था. महुआ से राजद प्रत्याशी मुकेश कुमार रौशन लगभग 9 हज़ार वोट से जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आसमा परवीन को 9 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हरा दिया है. मुकेश कुमार रौशन को कुल 46852 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे आसमा परवीन को 38205 मत मिले हैं.

आपको बता दें कि महुआ विधानसभा सीट से जदयू की आश्मा परवीन और आरजेडी की ओर से मुकेश कुमार रोशन चुनावी मैदान में आमने सामने थे. बात करें मतदाताओं की तो महुआ विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 65 हजार 2 सौ 97 है. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 42 हजार 9 सौ 58 है. जबकि, महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 22 हजार 3 सौ 29 है. इस विधानसभा सीट से किन्नर वोटर भी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. 2015 के चुनाव में इस सीट से आरजेडी प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने हम पार्टी के उम्मीदवार रबिंद्र राय को हराया था.

महुआ विधानसभा चुनाव 2015

साल 2015 में महुआ विधानसभा चुनाव में आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में रनरअप रहे थे हम प्रत्याशी रबिंद्र राय.

प्रत्याशी पार्टी वोट

तेज प्रताप यादव आरजेडी 66927

रबिंद्र राय हम 38772

महुआ विधानसभा चुनाव 2010

वर्ष 2010 के महुआ विधानसभा चुनाव में रविंद्र राय ने बतौर जेडीयू उम्मीदवार जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के जागेश्वर राय को हराया था.

प्रत्याशी पार्टी वोट

रविंद्र राय जेडीयू 46309

जागेश्वर राय आरजेडी 24384

Posted By: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version