Bihar Assembly Election 2020: बेगूसराय जिले के मटिहानी (Matihani) विधानसभा सीट क्रम संख्या 144 पर 03 Nov 2020, मंगलवार को दूसरे चरण में मतदान हुआ था. यहां से लोजपी पार्टी के राज कुमार सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के नरेन्द्र नाथ सिंह उर्फ बोगो सिंह को हरा दिया है. राज कुमार सिंह को कुल 61364 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे नरेन्द्र नाथ सिंह उर्फ बोगो सिंह को 61031 मत मिले हैं.
आपको बता दें कि मटिहानी विधानसभा सीट से जदयू के नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह की सीधी टक्कर माकपा के राजेंद्र प्रसाद सिंह थी. बात करें मतदाताओं की तो मटिहानी विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 05 हजार 43 है. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 64 हजार 5 सौ 31 है. जबकि, महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 40 हजार 5 सौ 12 है. इस विधानसभा सीट से एक भी किन्नर वोटर नहीं हैं.
साल 2015 में मटिहानी विधानसभा चुनाव में जदयू के नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने भाजपा के सर्वेश कुमार को हराया था.
प्रत्याशी पार्टी वोट
नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह जदयू 89297
सर्वेश कुमार भाजपा 66609
वर्ष 2010 के मटिहानी विधानसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवार रहे नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अभय कुमार सरजान को करीब दोगुने वोटों से हरा दिया था.
प्रत्याशी पार्टी वोट
नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह जदयू 60530
अभय कुमार सरजान कांग्रेस 36702
Posted By: Pritish Sahay