Mokama Election Result 2020: पटना जिले के मोकामा विधानसभा सीट क्रम संख्या 178 पर 28 Oct 2020, बुधवार को पहले चरण में मतदान हुआ था. यहां से राजद पार्टी के प्रत्याशी अनंत सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजीव लोचन को लगभग 20 हजार मतों के अंतर से हरा दिया है. अनंत सिंह को कुल 41405 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे राजीव लोचन को 19660 मत मिले हैं.
आपको बता दें कि, मोकामा विधानसभा सीट से जदयू, राजद और लोजपा में त्रिकोणीये मुकाबला हुआ. जदयू ने अपना उम्मीदवार राजीव लोचन को बनाया था. वहीं, राजद ने अनंत सिंह पर दांव खेला था. तो लोजपा ने सुरेश सिंह निषाद को बतौर प्रत्याशी उतारा. बात करें मतदाताओं की तो मोकामा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 53 हजार 9 सौ 12 है. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 37 हजार 4 सौ 36 है. जबकि, महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 16 हजार 4 सौ 75 है. इस विधानसभा सीट से सिर्फ 1 किन्नर वोटर हैं.
मोकामा विधानसभा चुनाव 2015 : साल 2015 में मोकामा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह ने जदयू प्रत्याशी नीरज कुमार को हराया था. इस चुनाव में अनंत कुमार सिंह को 54005 वोट मिले थे. वहीं, जदयू पार्टी के उम्मीदवार नीरज कुमार रनरअप रहे थे. इन्हें कुल 35657 वोट मिले थे.
मोकामा विधानसभा चुनाव 2010 : वर्ष 2010 के मोकामा विधानसभा चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार के रुप में अनंत कुमार सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लोजपा की सोनम देवी को हराया था. चुनाव में अनंत कुमार सिंह को 51564 वोट मिले थे. जबकि, इस चुनाव में रनरअप रहे लोजपा की सोनम देवी को 42610 वोट मिले थे.
Posted By: Pritish Sahay