Bihar Assembly Election 2020: मुंगेर केस पर बिहार में सियासी घमासान मचा है. एक तरफ महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया. दूसरी तरफ जेडीयू ने भी घटना पर अपनी बातें रखी है. जेडीयू नेता डॉ. अजय आलोक ने ट्वीट करके मुंगेर की घटना की निंदा की है. भरोसा दिया है कि घटना के लिए जिम्मेदार किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा. इस मामले की जांच जारी है.
अजय आलोक ने ट्वीट में लिखा ‘मुंगेर की घटना दुखदायी है. लेकिन एक बात तय है कि जो लोग भी जिम्मेदार हैं चाहे वो बड़े अफसर ही क्यों ना हो किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. जवाबदेही तय होगी, जांच के लिए टीम गयी है. इंतजार कीजिए दूध का दूध और पानी का पानी होगा. राजनीतिक रोटी सेंकने वालों को खुश नहीं होना चाहिए.’ इसके पहले तेजस्वी यादव और चिराग पासवान मुंगेर केस पर बयान दे चुके हैं.
मुंगेर की घटना दुखदायी हैं लेकिन एक बात तय हैं की जो लोग भी ज़िम्मेदार हैं चाहे वो बड़े अफ़सर ही क्यों ना हो किसी को नहीं छोड़ा जाएगा , जवाबदेही तय होगी , जाँच के लिए टीम गयी हैं , इंतेज़ार कीजिए दूध का दूध और पानी का पानी होगा , राजनीतिक रोटी सेकने वालों को ख़ुश नहीं होना चाहिए
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) October 28, 2020
जदयू नेता अजय आलोक ने एक दूसरे ट्वीट में इशारों-इशारों में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर भी तंज कसा है. दरअसल, मुंगेर की घटना पर बिहार में सियासी उबाल देखने को मिल रहा है. तेजस्वी यादव ने मुंगेर की घटना को दुखद बताते हुए आरोप लगाया था कि मुंगेर के लोगों को पीटा गया. उन्होंने स्थानीय प्रशासन की तुलना जनरल डायर से की. जबकि, इसी तरह का बयान चिराग पासवान ने भी दिया था.